
भूमि विवाद को लेकर मारपीट करने और फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले दर्जन भर दबंगों को पुलिस ने बृहस्पतिवार को दबोच लिया। आरोपियों के कब्जे से आधा दर्जन तमंचे और इतने ही बम बरामद किया गया है।
झूंसी के महीन गांव में बुधवार की रात जमीन कब्जा करने आए एक दर्जन दबंगों और दूसरे पक्ष के बीच जमकर मारपीट हुई थी। इस दौरान फायरिंग भी की गई। पुलिस के पहुंचने से पहले सभी आरोपी भाग निकले और पास के एक गेस्ट हाउस में अपनी बाइक समेत छिप गए। बृहस्पतिवार को पुलिस ने घेराबंदी कर सभी आरोपियों को उनके वाहन समेत दबोच लिया। सभी को जेल भेज दिया गया है। इनके कब्जे से आधा दर्जन तमंचे और इतने ही मात्रा में बम बरामद किए गए हैं।










