78वें श्री राजा बरियार शाह अंतर्राज्यीय फुटबॉल टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में दिखा रोमांच
महुली (दुद्धी), सोनभद्र(राकेश कुमार कन्नौजिया)_
दुद्धी तहसील अंतर्गत महुली खेल मैदान पर आयोजित 78वें श्री राजा बरियार शाह अंतर्राज्यीय फुटबॉल टूर्नामेंट के छठवें दिन दो क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले गए। पहले मुकाबले में भटगांव (छत्तीसगढ़) ने जरही (छत्तीसगढ़) को 4–1 से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया, जबकि दूसरे मुकाबले में महुली ‘ए’ ने राबर्ट्सगंज को 2–1 से हराकर अंतिम चार में जगह बनाई।
अनीश के तीन गोल से भटगांव की बड़ी जीत
तीसरे क्वार्टर फाइनल में भटगांव छत्तीसगढ़ की ओर से जर्सी नंबर 7 अनीश ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन गोल दागे। मैच के पहले हाफ में अनीश ने पहला गोल कर टीम को बढ़त दिलाई। इसके बाद जर्सी नंबर 14 रिंकू ने दूसरा गोल कर स्कोर 2–0 कर दिया।
दूसरे हाफ में जरही छत्तीसगढ़ की ओर से जर्सी नंबर 10 पियूष ने पेनल्टी के जरिए गोल कर अंतर 2–1 कर दिया, लेकिन इसके बाद अनीश ने लगातार दो गोल कर मैच को भटगांव के पक्ष में 4–1 से समाप्त कर दिया।
महुली ‘ए’ ने राबर्ट्सगंज को 2–1 से हराया
दिन का दूसरा क्वार्टर फाइनल मुकाबला महुली ‘ए’ और राबर्ट्सगंज के बीच खेला गया। मैच के पहले हाफ के 18वें मिनट में महुली ‘ए’ के जर्सी नंबर 2 खिलाड़ी ने गोल कर टीम को 1–0 की बढ़त दिलाई।
दूसरे हाफ के 7वें मिनट में राबर्ट्सगंज ने बराबरी का गोल दागकर स्कोर 1–1 कर दिया। इसके बाद 28वें मिनट में महुली ‘ए’ ने पेनल्टी के माध्यम से दूसरा गोल कर बढ़त बना ली। अंत तक बढ़त बनाए रखते हुए महुली ‘ए’ ने मुकाबला 2–1 से जीत लिया।
आज खेले जाएंगे सेमीफाइनल मुकाबले
आयोजकों के अनुसार टूर्नामेंट के तहत आज दो सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे, जिनका शुभारंभ दोपहर 1 बजे से होगा।
मैच अधिकारी और दर्शकों की मौजूदगी
मैच के मुख्य रेफरी दीपक सिंह रहे। सहायक निर्णायक के रूप में राजनाथ गोस्वामी, राजकपूर कन्नौजिया एवं विजेंद्र कुमार ने भूमिका निभाई।
मैच के दौरान क्लब के अध्यक्ष अरविंद जायसवाल, संरक्षक जुबेर आलम (जिला पंचायत सदस्य, बाघडू), उपाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार कन्नौजिया, संरक्षक वीरेंद्र चौधरी (मंडल अध्यक्ष) सहित कई पदाधिकारी व खेलप्रेमी मौजूद रहे। मैदान दर्शकों से खचाखच भरा रहा।
खाकी की ओट में ‘काला खेल’: कप्तान साहब! क्या खाक में मिलाएंगे स्पा माफिया का अहंकार?
24/01/2026
खाकी और खाऊ-कमाऊ नीति: खनन माफिया के आगे नतमस्तक हुआ सिस्टम, अधिकारी मौन।
24/01/2026
जिले में गणतंत्र दिवस के अवसर पर के.के.एन स्टेडियम में आयोजित होने वाले परेड का अंतिम पूर्वाभ्यास में शामिल हुआ। इस दौरान आत्मविश्वास, उत्साह और देश प्रेम की ऊर्जा के साथ गणतंत्र दिवस कार्यक्रम को भव्य बनाने में अपना शत प्रतिशत योगदान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
24/01/2026
अंधेर नगरी, गौर ब्लॉक: क्या अधिकारियों की आंखों पर बंधी है नोटों की पट्टी?
24/01/2026
राजकीय कन्या इंटर कॉलेज ज्वालापुर के कर्मचारियों की सूचना पर पेड़ पर लटके हुए दुर्लभ पक्षी को रेस्क्यू किया गया
24/01/2026
।। नगर पालिका की ‘गंदी’ राजनीति: कूड़े के ढेर पर आवास विकास और बैरिहवा।।
24/01/2026
शान से निकली भगवान भरत नारायण जी की दिव्य डोली;जगह जगह नगरवासियों ने किया स्वागत
24/01/2026
मौसम को देखते हुए मंडियो मे आवश्यक व्यवस्थाएं करने के निर्देश
24/01/2026
आगरा पुलिस का नशा माफियाओं पर करारा वार:
24/01/2026
सहारनपुर। कोई भी बच्चा टीकाकरण से न छूटे: जिलाधिकारी मनीष बंसल ने टीका मित्र वाहनों को दिखाई हरी झंडी, जिला अस्पताल से अभियान का शुभारंभ
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!