
अखिल भारतीय रेगर महासभा द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह को लेकर कार्यकारणी की बैठक का आयोजन।
पाली 2 सितंबर 2025 मंगलवार को अखिल भारतीय रेगर महासभा एवं युवा प्रकोष्ठ की संयुक्त बैठक जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश भट्ट के निवास सर्वोदय नगर पाली में आयोजित की गई। बैठक में निम्न बिंदुओं पर चर्चा कर निर्णय लिए गये। अखिल भारतीय रेगर महासभा द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह दिनांक 12 अक्टूबर 2025 रविवार को निर्धारित किया गया। प्रतिभा सम्मान समारोह रेगर जटिया समाज सेवा संस्था पाली परिसर में होगा। प्रसार एवं सहयोग राशि संग्रहण के लिए रविवार एवं अवकाश के दिन टीम बनाकर जिले के गांवों में जाना तय। प्रतिभा सम्मान समारोह में आर्थिक रूप से जरूरतमंद प्रतिभा कक्षा दसवीं एवं बारहवीं के छात्र को 5000 एवं ₹7000 की सहयोग राशि महासभा की कमेटी द्वारा निर्णय पश्चात देना तय किया गया। इस मौके पर जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश भट्ट जिला युवा अध्यक्ष देवेंद्र मोर्य, कैलाश भंसाली, राकेश बोहरा, अश्विनी कुमार, मुकेश जागरीवाल, मदनलाल चंगेरीवाल, सुरेश सुखाड़िया,मनीष तिलक ,रवि बालोटीया, प्रकाश भट्ट, किशन खोरवाल,रोहट अध्यक्ष शंकरलाल फुलवारिया, सहिंत कई कार्यकारिणी के सदस्य गण मौजूद रहे।






