
बालोतरा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बालोतरा नगर इकाई द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर “युवा गर्जना” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ उद्घाटन सत्र के साथ हुआ, जिसमें स्वामी विवेकानंद जी के विचारों को आत्मसात करते हुए युवाओं को राष्ट्रनिर्माण में अपनी भूमिका निभाने का आह्वान किया गया। नगर मंत्री दिनेशपाल सिंह ने बताया कि उद्घाटन सत्र में एबीवीपी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य पवन ऐचरा, समाजसेवी विक्रमादित्य सिंह ओर महिला सशक्तिकरण की आवाज प्रभा सिंघवी ने अपने उद्बोधन रखे। कार्यक्रम के अंतर्गत नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं एवं विद्यार्थियों ने सहभागिता निभाई व विभिन्न जगह समाज के लोगों द्वारा पुष्पवर्षा के साथ शोभायात्रा का स्वागत किया शोभायात्रा के माध्यम से युवाओं में राष्ट्रभक्ति, सामाजिक चेतना एवं संगठनात्मक एकजुटता का संदेश दिया गया। इसके पश्चात आयोजित खुले मंच का संचालन नितीन वैष्णव ने किया। मंच पर विभिन्न वक्ताओं जिला संयोजक हनुमान चौधरी, प्रांत कार्यसमिति सदस्य दिलीप सिंह, लक्षित सिंह,दिनेशपाल सिंह, यशेष माली,फूलकंवर, लोकेंद्र सिंह व गजेन्द्रसिंह ने अलग अलग विषयो नई शिक्षा नीति, पर्यावरण, सामाजिक समरसता, महिला सशक्तिकरण, छात्रसंघ चुनाव आदि विषयों पर युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद जी का जीवन और विचार आज के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं। उन्होंने युवाओं से शिक्षा, संस्कार और सेवा के माध्यम से समाज व राष्ट्र के प्रति अपने दायित्वों का निर्वहन करने का आह्वान किया। कार्यक्रम में अभाविप के कार्यकर्ता,विद्यार्थी एवं नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। अंत में कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी सहभागियों का हुकमाराम प्रजापत ने आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कार्यक्रम संयोजक कंवराज सिंह,सह संयोजक लक्षिता चौधरी, रेणुका जाटोल, कविता, खुशी दवे व श्याम सोलंकी की अहम भूमिका रही।









