
जीपीएम’-: गौरेला पुलिस थाने की टीम ने गौरेला के मढ़ना ओवरब्रिज के नजदीक वाहन चेकिंग के दौरान शराब की तस्करी करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी अनुसार आरोपियों के पास से पुलिस ने 10पाव जम्मू अंग्रेजी शराब एवं ’08बोतल बियर बरामद किया है।इसके अतिरिक्त अपराध मे उपयोग मे लाई जा रही एक बाइक भी पुलिस के द्वारा बरामद किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपियों की पहचान रितेश कुमार जैन पिता पंचरत्न जैन आयु 22 वर्ष, एवं राजेश सिंह ठाकुर उर्फ राजा पिता ज्ञानसिंह ठाकुर आयु 20 वर्ष के रूप मे की गई है।