आज दिनांक 3/09/2025 दिन बुधवार को ग्राम पंचायत कचौरा विकास खंड अछनेरा में सदकोन पीआर नालियो के गंदे पानी के जलभरव से होकर शव यात्रा को गुजराना पड़ा बेहद शर्मनाक है।
पत्रकार ब्यूरो चीफ प्रैस रिपोर्टर राजीव सिकरवार वन्दे भारत लाइफ टीवी न्यूज चैनल आगरा उत्तर प्रदेश
पत्रकार ब्यूरो प्रमुख प्रशंसा संवाददाता राजीव सिकरवार वन्दे भारत लाइफ टीवी न्यूज चैनल आगरा उत्तर
आज दिनांक 3/09/2025 दिन रविवार को ग्राम पंचायत के चौरा विकास खंड अछनेरा में सदकोन पीआर नालियो के पानी के जलभरव से शव यात्रा गुजरात जाना बेहद शर्मनाक है।
पूर्व में भी ऑनलाइन पानी के जलभरव से शव यात्रा का अवलोकन किया गया था
मृतक नवल सिंह पुत्र शंकर लाल निवासी ग्राम पंचायत पंचायत
दाह संस्कार को वारिश में खुले में करना पेड।
पूर्व में भी इस संबंध में समाधान के अधिकार के लिए आवेदन पत्र दाखिल किया गया था। लेकिन आज तक कोई समाधान नहीं हुआ.