
इस रोज तक ‘मंईयां’ को मिल सकता है नवरात्रि गिफ्ट
राँची : झारखंड की मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की लाभुक महिलाओं के लिए खुशखबरी है। सरकार नवरात्र से पहले ही सितंबर माह की किस्त के रूप में प्रत्येक लाभुक के खाते में 2,500 रुपये ट्रांसफर करने की तैयारी कर रही है। विभाग के मुताबिक सभी जिलों में राशि का अलॉटमेंट पूरा हो चुका है और बैंकों को लाभुकों की सूची भेजी जा रही है। प्रक्रिया पूरी होते ही 27–28 सितंबर तक भुगतान शुरू हो जायेगा।
इस किस्त से राज्य की करीब 50 लाख 70 हजार महिलाओं को फायदा मिलेगा और कुल लगभग 1,267 करोड़ 50 लाख रुपये खाते में पहुंचेंगे। पहले लाभुकों की संख्या 56 लाख से ज्यादा थी, लेकिन आधार सिडिंग के बाद फर्जी लाभ लेने वालों के नाम काटे गये हैं। सरकार का मानना है कि यह राशि त्योहारी बाजार को भी मजबूती देगी।