
उन्नाव के गंगा घाट कोतवाली क्षेत्र में बाढ़ पीड़ितों को रहस्य सामग्री नहीं मिल पा रही है राजीव नगर घंटी टावर क्षेत्र के लोग डेढ़ महीने से बाढ़ की मार झेल रहे हैं स्थानी लोगों का आरोप है कि उन्हें अब तक कोई भी सहायता नहीं मिली है अधिकारियों ने केवल आधार कार्ड की फोटो कॉपी ले लिया है और राहत सामग्री अभी तक नहीं पहुंचाई है क्षेत्रीय सभासद परवेज आलम पर राशन किट हड़पने और पक्षपात का आरोप लगा है आदिवासियों का आरोप है कि सभासद ने अपने ही लोगों को केवल राशन के दिया है उधर मनोहर नगर और शक्ति नगर इलाके में भी रहा सामग्री नहीं पहुंचाई गई है










