A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेगोरेला पेंड्राछत्तीसगढ़

उप मुख्यमंत्री अरूण साव जी ने गौरेला पेन्ड्रा को 08 करोड़ रुपए की राशि की घोषणा की


वंदेभारतलाइवटीव न्युज-: छत्तीसगढ राज्य के उप मुख्यमंत्री अरूण साव जी सोमवार 04 अगस्त को छत्तीसगढ के गौरेला पेन्ड्रा एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे हुए थे। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री अरूण साव जी ने अलग अलग नगर पालिकाओं के लिए कुल आठ करोड़ रुपए की धनराशि देने की घोषणा की। प्राप्त हुई जानकारी अनुसार गौरेला पेन्ड्रा मरवाही जिले के तीनों नगर पालिकाओं- गौरेला और पेन्ड्रा नगर पालिका को तीन तीन करोड़ रुपए और मरवाही नगर पंचायत को दो करोड़ रुपए की धनराशि देने की घोषणा की। इस अवसर उप मुख्यमंत्री साव जी ने नगर पालिका गौरेला में विभिन्न जनोपयोगी कार्यों का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री अरूण साव जी ने गौरेला के बांधामुड़ा में स्वर्गीय डॉ• भंवरसिंह पोरते जी का और पेन्ड्रा में देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेयी जी की प्रतिमाओं का अनावरण भी किया। इस अवसर पेन्ड्रा के मल्टीपरपज स्कूल परिसर में उप मुख्यमंत्री जी के द्वारा एक पेड़ मां के नाम से भी लगाया गया। उप मुख्यमंत्री अरूण साव जी ने रतनपुर पेन्ड्रा जबलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग का निरिक्षण भी किया। इस मौके पर उन्होनें अधिकारियों तथा ठेकेदारों को सड़क निर्माण कार्य शीघ्र और उचित गुणवत्तापूर्ण तरीके पूरा किए जाने के निर्देश दिए। जानकारी उपमुख्यमंत्री साव जी ने दिसंबर 2025 तक सड़क निर्माण कार्य पूरा किए जाने के निर्देश दिए।

अनंतपद्मनाभ

D Anant Padamnabh, village- kanhari, Bpo-Gorakhpur, Teh-Pendra Road,Gaurella, Distt- gpm , Chhattisgarh, 495117,
Back to top button
error: Content is protected !!