


चित्रकूट 11 नवंबर 2025
एसडीएम कॉलोनी और शास्त्री नगर वार्ड को मिली डामरीकरण सड़क की सौगात
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ जिला हेड चित्रकूट शिवसंपत करवरिया
चित्रकूट। कर्वी नगर पालिका क्षेत्र के बाशिंदों के लिए राहत भरी खबर आई है। लंबे इंतजार और जर्जर सड़कों की परेशानी झेल रहे लोगों को आखिरकार डामरीकरण सड़क की सौगात मिल गई है। नगर पालिका परिषद चित्रकूट धाम के अध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता के प्रयासों से एसडीएम कॉलोनी और शास्त्री नगर वार्ड में सड़क निर्माण कार्य शुरू हो चुका है।
नगर पालिका अध्यक्ष ने बताया कि क्षेत्रीय सभासद शंकर यादव और स्थानीय नागरिकों की लगातार मांग को ध्यान में रखते हुए पिछली बोर्ड बैठक में सड़क निर्माण का प्रस्ताव पारित कराया गया था। अब मंजूरी मिलने के बाद नगर पालिका ने तेजी से डामरीकरण कार्य प्रारंभ कर दिया है।
यह सड़क पटेल तिराहा से शास्त्री नगर शिवपुरी स्कूल तक तथा एसडीएम कॉलोनी में पानी की टंकी से आगे पार्क तक बनाई जा रही है। लगभग 425 मीटर लंबी इस सड़क के निर्माण से लोगों में खुशी का माहौल है।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि यह सड़क वर्षों से गड्ढों में तब्दील थी। बरसात के दिनों में जगह-जगह पानी भर जाता था, जिससे लोगों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। रिक्शा चालक तक इस रास्ते से गुजरने में हिचकते थे। पिछले दो-तीन वर्षों से समस्या और विकराल रूप ले चुकी थी।
योगी सरकार के गड्ढा मुक्त सड़क निर्माण अभियान के तहत अब यह मार्ग पूरी तरह दुरुस्त किया जा रहा है। कार्य शुरू होते ही क्षेत्रवासियों के चेहरों पर मुस्कान लौट आई है।
स्थानीय नागरिकों सर्वेश यादव, भाजपा मंडल अध्यक्ष श्रवण पटेल, रामदायल त्रिपाठी, सुरेंद्र यादव, डॉ. मनोज द्विवेदी, हजारीलाल राजपूत, जागेश्वर राजपूत और नीरू गुप्ता सहित कई लोगों ने नगर पालिका प्रशासन और सभासद शंकर यादव के प्रयासों की सराहना की है।
लोगों का कहना है कि इस सड़क के बनने से न केवल आवागमन सुगम होगा, बल्कि आसपास के इलाकों के विकास को भी नई गति मिलेगी। नागरिकों ने नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता और सभासद शंकर यादव का आभार जताते हुए कहा कि वर्षों पुरानी समस्या का समाधान आखिरकार संभव हो पाया है।
पहले यह क्षेत्र ग्राम पंचायत कवि माफी में शामिल था, जो पहली बार नगर पालिका सीमा में आया है। वार्ड के लोगों ने अपने कर्मठ सभासद का चयन करके ऐतिहासिक कार्य किया है। अब इस वार्ड में सड़क, जलभराव, बिजली-पानी जैसी मूलभूत समस्याओं का समाधान होने के साथ-साथ प्रधानमंत्री आवास, वृद्धा पेंशन जैसी शासकीय योजनाओं का लाभ भी लोगों तक पहुँचाया जा रहा है।





