A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेमध्यप्रदेशसागर

चाँदामऊ हत्याकांड की उच्चस्तरीय जांच की मांग करते हुए बजरंग सेना ने सौंपा ज्ञापन

सागर/वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज रिपोर्टर सुशील द्विवेदी 8225072664 * ग्राम चाँदामऊ में दलित परिवार पर हुए नृशंस हमले और दो मासूमों की हत्या के विरोध में सागर कलेक्ट्रेट के सामने जन-आक्रोश का सैलाब उमड़ पड़ा। बजरंग सेना के राष्ट्रीय महासचिव मिश्रीचंद गुप्ता के एवं जिलाध्यक्ष इंजी. संदीप कोरी की अध्यक्षता में आयोजित इस विशाल धरना-प्रदर्शन में डॉ हरीश रहगड़,कपिल स्वामी,कौशल यादव,धर्मेंद गुप्ता,मनीष यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। प्रदर्शन के पश्चात मुख्यमंत्री के नाम जिला प्रशासन को एक 10-सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया।
धरना स्थल पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए श्री मिश्रीचंद गुप्ता ने कहा कि, “यह घटना केवल एक अपराध नहीं, बल्कि समूची मानवता को लज्जित करने वाला कृत्य है। जब तक मासूमों के हत्यारों को फांसी के फंदे तक नहीं पहुँचाया जाता, हमारा संघर्ष विराम नहीं लेगा। मिश्री चंद गुप्ता ने इस अवसर पर कहा कि, “समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति के साथ हुई यह दरिंदगी हृदयविदारक है। आरोपी पर 302 धारा के तहत मामला पंजीबद्ध हो हम शासन से मांग करते हैं कि पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपये का मुआवजा और घायल बिटिया के लिए उच्च स्तरीय चिकित्सा व्यवस्था तत्काल उपलब्ध कराई जाए। बजरंग सेना जिलाध्यक्ष ने कहा इस धरना के माध्यम से अभी शासन प्रशासन को सिर्फ चेताया जा रहा है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करें और अगर नहीं हुई तो बजरंग सेना पूरे प्रदेश में उग्र-आन्दोलन के साथ मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया जायेगा । धरना प्रदर्शन में प्रदीप आठ्या,हेमंत राठौर,बजरंग सेना महिला प्रभारी मनोरमा उपाध्याय,गजेंद्र बुंदेला(निम्बुआखेडा),विश्वप्रताप परमार(शाहगढ़),राजा सिंह,राजेश साहू(मीडिया प्रभारी,मोहनसिंह,राघवेंद्र लोधी,रोहित,विमलेश,शंकरलाल चढ़ार,नरेन्द्र गेहलोद(भोपाल),आशीष राठौर,बसंत ठाकुर(बहेरिया),अभय ठाकुर(खिरिया),लालूशर्मा(गौरझामर), संजू रैकवार,आशु चौबे,नितिन यादव,आकाश यादव,सुदीप कोरी,बसंत अहिरवार,नवप्रभात अहिरवार,अनुज तिवारी सहित सैकड़ों बजरंग सेना कार्यकर्त्ता उपस्थित थे ।

Back to top button
error: Content is protected !!