A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों के निराकरण में कोताही बर्दाश्त नहीं: कलेक्टर

निवाड़ी।कलेक्टर श्रीमती जमुना भिड़े ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में प्रातः 11 बजे से आयोजित जनसुनवाई के दौरान एक-एक कर आम नागरिकों की समस्याएं एवं शिकायतें गंभीरता से सुनीं। जनसुनवाई में प्राप्त कई प्रकरणों का मौके पर ही निराकरण कराया गया, जबकि शेष मामलों में संबंधित विभागीय अधिकारियों को समय-सीमा निर्धारित करते हुए शीघ्र कार्यवाही कर समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
कलेक्टर ने पृथ्वीपुर तहसील के आवेदकों की समस्याएं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुनीं। पृथ्वीपुर निर्वाचन कार्यालय में एसडीएम अशोक सेन, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार की उपस्थिति में आवेदकों ने अपनी समस्याएं रखीं, जिन पर कलेक्टर ने तत्काल आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।
जनसुनवाई में राजस्व संबंधी प्रकरणों की संख्या अधिक रही। इनमें विद्युत, पेयजल, आवास, नामांतरण, सीमांकन, बंटवारा, अतिक्रमण, भूमि रिकॉर्ड में सुधार सहित विभिन्न विषयों से जुड़े आवेदन शामिल थे। इस पर कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे नियमित रूप से कार्यालय में उपस्थित रहकर प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण सुनिश्चित करें।
कलेक्टर ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि आम नागरिकों की समस्याओं का त्वरित समाधान प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जनसुनवाई में कुल 25 आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों का गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निराकरण किया जाए, ताकि आमजन को बार-बार कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें।
इस अवसर पर एसडीएम सुश्री मनीषा जैन, एसएलआर श्रीमती लीना जैन सहित जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!