जयपुरराजस्थान

जयपुर चिकित्सा विभाग लापरवाह फर्जी क्लीनिकों पर नहीं कसते शिकंजा

झोलाछाप गंवार बने डॉक्टर आमजन की ले रहे जान

जयपुर सांगानेर क्षेत्र के वार्ड संख्या 60 बक्सा वाला पुराना गाँव के अंदर फर्जी लाइफ लाइन क्लीनिक के नाम से संचालित हो रहा है जो आम नागरिक के लिए गले की फांस बना हुआ है ये क्लीनिक बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित हो रहा है अपने आप को डॉक्टर समझने वाला ये व्यक्ति बिना जांच पड़ताल किए मरीजों को बिना वजह की दवाईयां देता रहता है जिससे कई बार तो मरीज की जान पर बन आती है ऐसे फर्जी डॉक्टरों का कारोबार चिकित्सा विभाग की लापरवाही की वजह से फल फूल रहा है चिकित्सा विभाग समय पर कार्रवाई नहीं करता है जिसका फायदा यह फर्जी व्यक्ति उठाते है अपने आप को डॉक्टर बताने वाला यह व्यक्ति डॉक्टर महकमें को भी बदनाम करता है जिससे पढ़े-लिखे अच्छे डॉक्टर भी बदनाम होते हैं ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई हो जिससे भविष्य में चिकित्सा जैसे अनमोल शब्द को इस्तेमाल करने से पहले हजारों बार सोचे

Back to top button
error: Content is protected !!