
जोधपुर पाली हाईवे की अनोखी पहल सैंकड़ों हेलमेट एवं वाहनों पे लगाए 3M रेडियम स्टीकर,
अपने घर के चिराग की रक्षा के लिए बचपन से ही उसे एक हेलमेट देने की जरुरत है। रिफलेक्टर मैन फिरोज़ ख़ान
पाली: शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा जागरूकता अभियान के तहत् आज शनिवार को टोल प्लाजा गाजनगढ़ को पर सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के कार्यक्रम का आयोजन कर वाहन चालकों को यातायात नियम संबंधित जानकारी दी। इस मौके पर रिफलेक्टर मैन फिरोज़ खान ने कहा कि कभी भी धैर्य खोकर जल्दबाजी न दिखाएं हेलमेट लगाकर दुपहिया वाहन चलाए इस वक़्त सड़क दुघर्टना के मामले में भारत शीर्ष स्थान पर है जो चिंता का विषय है सभी लोगों के लिए यह आवश्यक है कि वह यातायात के नियमों का अनुसरण करें। दीवाली पर दिए को हवा से बचाने के लिए जलाने वाले हाथ का सहारा जरुरी होता है. आज भारत की सड़कों पर मौत की रफ्तार तेज हवा की तरह बढ़ रही है क्योंकि अब सड़क दुघर्टना एक हवा की तरह किसी भी परिवार के दरवाज़े पर दस्तक दे सकती हैं. तो आप सब आज से प्रण करें की ट्रैफिक के नियमों का पालन करे दुपहिया वाहन चालक हेल्मेट हाथ में लेकर न चले बल्कि उसे लगाकर बाइक चलाएं इस अवसर पर रात्रि में होने वाली सड़क दुर्घटनाओ को कम करने के लिऐ सैकड़ो वाहनों एवं हेल्मेट के पीछे निशुल्क 3M रेडियम स्टीकर चिपकाए जो रात में सड़क दुघर्टना को रोकने में सहायक होंगे। इस मौके पर टोल कर्मचारी के साथ आम जन उपस्थित रहे














