A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशबलिया

टैलेंट सर्च सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का 09वा संस्करण हुआ संपन्न….

सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के तत्वाधान में हुआ पुरस्कार वितरण....

पंकज मास्टर (वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज)






देश में शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के लिये शहर के सरकार से लेकर गाँव के संस्था तक काम कर रही हैं l शिक्षा समाज को विकसित करता हैं l बलिया जिले के रेवती क्षेत्र के बाजार में स्थित नवजीवन पाब्लिक स्कूल में दोपहर रविवार को टैलेंट सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण का आयोजन किया गया l यह प्रतियोगिता का 09 वा संस्करण था l प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाये शुभम वर्मा को मुख्य अतिथि रेवती थाना अध्यक्ष प्रशांत कुमार चौधरी   मेडल और घड़ी प्रदान किये l       श्री चौधरी ने आयोजन समिति को धन्यवाद देते हुए कहा कि आप लोगो की समाज में एक अच्छी पहल हैं l उन्होंने बताया कि  बिल्कुल सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता बच्चों को आगे की परीक्षाओं के लिए तैयार करने में मदद करती है। यह प्रतियोगिता बच्चों को विभिन्न विषयों में जानकारी प्रदान करती है, जैसे कि इतिहास, भूगोल, विज्ञान, और वर्तमान घटनाएं। इससे बच्चों को अपने ज्ञान को बढ़ाने और अपनी प्रतिभा को दिखाने का अवसर मिलता है।

प्रबंधक संतोष केसरी ने कहा कि ऐसी परक्षाओं से बच्चों के अंदर ज्ञान में वृद्धि,आत्मविश्वास में वृद्धि,प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार होना,बच्चों की सोच और तर्क क्षमता में सुधार होता हैं lइसलिए, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता बच्चों के लिए एक अच्छा अवसर है जिससे वे अपने ज्ञान को बढ़ा सकते हैं और आगे की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिये तैयार हो सकते हैं l

डॉ एस बी यादव, अनिल केशरी , प्रबंधक सन्तोष केशरी , करन सर सुमित सर, शिवम सर ,राजन केशरी , मनोज सर श्याम देव सर

संचालक राकेश यादव ने किया

आयोजक मु सोहराब आलम ने सभी को आभार व्यक्त किया

 इस मौके पर डॉ एस बी यादव, अनिल केशरी , प्रबंधक सन्तोष केशरी , करन सर, सुमित सर, शिवम सर ,राजन केशरी, मनोज सर श्याम देव सर उपस्थित रहे l                          संचालक राकेश यादव ने किया l

आयोजक मुo सोहराब आलम ने सभी को आभार व्यक्त किया ll

 

 

 

 

 

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!