
ट्रस्ट द्वारा बनवाया गया मंदिर हड़पना चाहते हैं पूर्व विधायक पर आरोप
बस्ती। पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के पाण्डेय बाजार निवासी अंजनय अग्रवाल ने पारिवारिक ट्रस्ट श्री राम जानकी,लक्ष्मण जी,दुर्गा जी व श्री शंकर जी ट्रस्ट द्वारा बांसी रोड, पाण्डेय बाजार-बस्ती में निर्मित मन्दिर पर पूर्व भाजपा विधायक संजय प्रताप जायसवाल एवं मनीष शर्मा (मारवाडी मन्दिर के पुजारी) द्वारा अवैध कब्जा किये जाने का षडयंत्र रचने का आरोप लगाया है।
प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुये मन्दिर की सर्वराकार पद्मावती देवी के सुपुत्र ने कहा कि हमारा एक मन्दिर पाण्डेय बाजार बांसी रोड पर स्थित है जो पारिवारिक ट्रस्ट द्वारा बनवाया गया है। इसमे अभी प्राण प्रतिष्ठा नही हुई है। इस मन्दिर पर भाजपा के पूर्व विधायक और मनीष शर्मा की बुरी नजर है। वे इस पर कब्जा कर ट्रस्ट की प्रापर्टी हड़पना चाहते हैं। हमे पूरी आशंका है कि उपरोक्त पक्ष द्वारा प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर अराजकता फैलाई जा सकती है। इस मामले में मुख्यमंत्री से मिलकर अवगत कराया जा चुका है। उनके कार्यालय से हुये आदेश के क्रम में अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर का स्पष्ट आदेश है कि मन्दिर का पूरा स्वरूप व नाम न बदला जाये, मनीष शर्मा आदि का मन्दिर से कोई लेना देना नही है।
पद्मावती देवी ही मन्दिर की सर्वराकार हैं। अंजनय अग्रवाल ने कहा मन्दिर जनसहयोग से बनता है और मन्दिर में आम जन का पूजा पाठ करना सहज और नियमित हो इसके लिये मन्दिर पूर्ण रूप से विवादों से मुक्त होना चाहिये। लेकिन इस बात की है कि एक ओर जहां उत्तर प्रदेश की लोकप्रिय योगी सरकार मन्दिरों को सुरक्षा और संरक्षण प्रदान कर रही है वहीं इसी दल के पूर्व विधायक मन्दिर की प्रापर्टी को हड़पना चाहते हैं। पूरे प्रकरण में पूर्व विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने कहा मन्दिर पर जो अपना हक जता रहे हैं उनका निर्माण में कोई सहयोग नही है। जनसहयोग से मन्दिर बना है और सभी की पूजा पाठ के लिये उपलब्ध रहेगा। रही बात कब्जा करने की तो इसमे हमारी कोई दिलचस्पी नही है। जिन लोगों ने जय सहयोग लेकर मन्दिर खड़ा किया है उनकी अनदेखी नही की जा सकती।























