
चचानवाही से बिलभदर तक सड़क निर्माण के लिए सौंपा ज्ञापन
धमतरी-नगरी:-17 अगस्त 2025 :— ग्राम चचानवाही के ग्रामीणों ने आज जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अरुण सार्वा को उनके निवास स्थान सांकरा में भेंट कर एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में ग्रामीणों ने चचानवाही से बिलभदर मार्ग तक सड़क निर्माण की माँग की है। उन्होंने बताया कि पक्की सड़क नही होने के कारण क्षेत्रवासियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों ने अवगत कराया कि सड़क की खस्ताहाली के कारण विशेष रूप से स्कूली बच्चों, बुजुर्गों तथा बीमार व्यक्तियों को अस्पताल तक ले जाने में अत्यंत कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। बरसात के दिनों में स्थिति और भी गंभीर हो जाती है, जिससे आवागमन हेतु क्षेत्र का संपर्क अन्य गांवों से कट जाता है।
इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अरुण सार्वा ने ग्रामीणों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग को निर्देशित कर प्राथमिकता के आधार पर सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ कराया जाएगा।
ज्ञापन सौंपने वालों में मानकी बाई नेताम, सूजन बाई, लता बाई, रमुला बाई, पार्वती यादव, सोहागा बाई, बबिता कावड़े, कांति बाई, दुर्गा बाई, सीमा बाई, सुलेश मंडावी, पूजा सोरी, बिशरी बाई, कुमारी बाई, हेम बाई, बलनीन बाई एवं संगीता बाई प्रमुख रूप से उपस्थित रहीं।
ग्रामीणों ने जिला पंचायत अध्यक्ष के सकारात्मक रुख पर संतोष जताते हुए आशा व्यक्त की कि शीघ्र ही सड़क निर्माण की दिशा में ठोस पहल की जाएगी।