A2Z सभी खबर सभी जिले की

पंचायत सहायक चयन में पारदर्शिता की मिसाल

खुली बैठक में सर्वसम्मति से हुआ चयन प्रस्ताव पारित

पंचायत सहायक चयन में पारदर्शिता की मिसाल, खुली बैठक में सर्वसम्मति से हुआ चयन प्रस्ताव पारित

मथौली बाजार, कुशीनगर। कप्तानगंज विकास खंड के ग्राम पंचायत मलुकही में शनिवार को पंचायत सहायक के चयन को लेकर आयोजित खुली बैठक ने पारदर्शिता और निष्पक्षता की एक सराहनीय मिसाल पेश की। पंचायत भवन में आयोजित इस बैठक में ग्राम प्रधान, पंचायत सचिव, पंचायत सदस्य और बड़ी संख्या में ग्रामीणों की मौजूदगी रही। बैठक का मुख्य उद्देश्य शासन के निर्देशों के अनुरूप पंचायत सहायक पद पर योग्य अभ्यर्थी का चयन करना था, ताकि ग्राम पंचायत के कार्यों को सुचारु रूप से आगे बढ़ाया जा सके।


बैठक की शुरुआत पंचायत सचिव द्वारा चयन प्रक्रिया से संबंधित दिशा-निर्देशों को पढ़कर सुनाने से हुई। इसके बाद पंचायत सहायक पद के लिए प्राप्त कुल तीन आवेदन पत्रों को क्रमवार सबके सामने प्रस्तुत किया गया। प्रत्येक अभ्यर्थी की शैक्षणिक योग्यता, प्राप्तांक और निर्धारित मानकों के आधार पर मेरिट का आकलन किया गया। पूरी प्रक्रिया खुली बैठक में होने के कारण ग्रामीणों को चयन की हर चरण की जानकारी प्रत्यक्ष रूप से मिलती रही।
मेरिट सूची तैयार होने के बाद सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली अभ्यर्थी प्रेमलता सिंह, पुत्री राम शिलेख सिंह का नाम चयन के लिए प्रस्तावित किया गया। ग्राम प्रधान, पंचायत सदस्यों और उपस्थित ग्रामीणों ने इस प्रस्ताव पर सहमति जताते हुए सर्वसम्मति से चयन प्रस्ताव पारित किया। इसके बाद चयन से संबंधित प्रस्ताव को अग्रिम कार्रवाई के लिए संबंधित उच्चाधिकारियों को भेजने का निर्णय लिया गया।
बैठक में ग्रामीणों ने चयन प्रक्रिया की निष्पक्षता और पारदर्शिता की सराहना की। ग्रामीणों का कहना था कि खुली बैठक में चयन होने से किसी प्रकार के संदेह या पक्षपात की गुंजाइश नहीं रहती और योग्य अभ्यर्थी को अवसर मिलता है। पंचायत सहायक के चयन से पंचायत के दैनिक कार्यों, अभिलेखों के संधारण और सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी आने की उम्मीद जताई गई।
गौरतलब है कि पूर्व में चयनित पंचायत सहायक द्वारा कुछ माह पूर्व अपने पद से त्यागपत्र दे दिया गया था, जिसके बाद यह पद रिक्त हो गया था। लंबे समय से रिक्त पद के भरने से पंचायत के कार्य प्रभावित हो रहे थे, जिन्हें अब गति मिलने की संभावना है।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान अजीत सिंह, पंचायत सचिव संतोष कुमार गुप्ता, रामबदन, दिलीप वर्मा, द्वारिका गोंड, देवेंद्र शर्मा, रहीम, रामा प्रजापति, कपिल देव सिंह, मटर सिंह सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे। बैठक शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुई।

Back to top button
error: Content is protected !!