
लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला कैबिनेट मंत्री श्री मदन दिलावर के निर्देश पर चलाए जा रहे स्वछता अभियान के तहत आज वार्ड no 2 राजपुत कॉलोनी का दौरा किया ओर वहां नुक्कड़ सभा की ओर राजस्थान सरकार को 2 वर्ष पूरे होने पर भजनलाल जी द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों की जानकारी तथा नुक्कड़ सभा को भाजपा देहात जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र काला, भाजपा नगर अध्यक्ष शैलेश काला,भाजपा नगर महामंत्री उमेश महेश्वरी, पार्षद सतीश गौतम,रामेश्वर अहीर सतीश गहलोत, भाजपा नगर मंत्री पप्पू मराठा,युवा नेता संदीप चंद्रावत,पार्षद शिवराज मीणा,महेश नामदेव युवा नेता, राजकुमार धाकड़ युवा नेता, पप्पू पंडित महिला लीडर निहारिका चौहान,प्रभुलाल चंदक टोनी भाई ने भी संबोधित किया नगर पालिका अध्यक्ष अकलेश मेड़तवाल ने बताया वार्ड no 2 करी सभी काम पूरे हो गए ओर जो काम अधूरा हे जल्दी ही पूरा किया जाएगा नगर पालिका अध्यक्ष मेडतवाल द्वारा किए जा रहे कार्यों की आम जनता काफी सराहना कर रही है |





