
पुरदिलनगर
कस्बे के गांव बापंडई में अंतर्राष्ट्रीय गौ सेवा माता महासंघ ने गोपाष्टमी के पावन अवसर पर गोसेवा एवं गोपूजन कार्यक्रम का आयोजन बापंडई गौशाला में किया। कार्यक्रम का शुभारंभ 9:30 बजे गोपूजन,हवन,आरती और चारा वितरण के साथ हुआ। महासंघ के सदस्यों ने उपस्थित होकर गायों को फूलों की माला पहनाई,चादर ओढाई,हवन किया,आरती उतारी एवं गुड़ चना वितरण किया।इस अवसर पर गौमाता की सेवा और पूजन का पावन वातावरण सभी को भावविभोर कर गया। प्रदेश मंत्री अंतरराष्ट्रीय गौ सेवा महासंघ बंटी आर्य ने कहा कि गौ सेवा भारतीय संस्कृति का आधार है इस प्रकार की आयोजन समाज में करुणा, सेवा भावना और धार्मिक आस्था को बढ़ावा देते हैं। इस अवसर पर सुधांशु आर्य,विष्णु शर्मा,के के सविता,जतिन सविता,ललित द्विवेदी,सेक्रेटरी सिंह,संदीप उपाध्याय,हरिदत्त पाठक आदि मौजूद रहे।







