
फिरोजाबाद
बाइक सवार की सांड से टकराने पर हुई मौत
फिरोजाबाद के थाना अरांव क्षेत्र के नगला सुभान निवासी 28 वर्षीय विनोद पुत्र करन पाल की एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। विनोद अपनी मोटरसाइकिल से कहीं जा रहे थे, तभी सेपुरी के पास उनकी बाइक अचानक सड़क पर आए एक सांड से टकरा गई। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि विनोद गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना मिलने पर थाना अरांव के इंस्पेक्टर ने तत्परता दिखाते हुए खुद अपनी गाड़ी में विनोद को सरकारी ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।





