
अजीत मिश्रा (खोजी)
।। बस्ती पुलिस की संयुक्त टीम ने महिलाओं के आभूषण छीनने वाले गिरोह के 8 सदस्यों को किया गिरफ्तार।।
💫 मिशन शक्ति अभियान में बड़ी सफलता: महिलाओं के मंगलसूत्र छीनने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 8 गिरफ्तार।
💫 बस्ती पुलिस की संयुक्त टीम ने गिरोह के सरगना समेत 6 अपराधियों और 2 सुनार को दबोचा, 4 लाकेट और दो बाइक बरामद।
बस्ती, 22 सितंबर 2025।
नारी सुरक्षा और सम्मान के तहत चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान के क्रम में बस्ती पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना लालगंज पुलिस, थाना मुंडेरवा, एसओजी टीम, स्वाट टीम और सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई में महिलाओं से मंगलसूत्र और लाकेट छीनने वाले एक सक्रिय गिरोह का पर्दाफाश किया गया। पुलिस ने गिरोह के सरगना बालकेश सहित 6 अपराधियों और उनके सहयोगी 2 सोनारों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से 4 सोने के लाकेट, 2 नाजायज चाकू और घटना में प्रयुक्त 2 मोटरसाइकिल बरामद की गई हैं।
मामले का खुलासा..
पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने एडिशनल एसपी श्यामकांत, सी ओ सदर सत्येंद्र भूषण त्रिपाठीऔर सीओ रुधौली स्वर्णिमा सिंह के साथ प्रेस वार्ता में बताया कि 21 सितंबर की रात करीब 8 बजे लालगंज से कुदरहा मार्ग पर कुवानो नदी पुलिया के पास छापेमारी कर गैंग लीडर बालकेश पुत्र रूदल समेत 6 बदमाशों को पकड़ा गया। उनकी निशानदेही पर लालगंज क्षेत्र की दो ज्वेलर्स दुकानों से चोरी के लाकेट बरामद हुए। जांच में पता चला कि दो सोनार—गौरीशंकर और इंद्रजीत—इन अपराधियों से लूटे गए गहने खरीदते थे। पुलिस ने दोनों को भी गिरफ्तार कर लिया।
उन्होंने बताया कि
पूछताछ में अपराधियों ने स्वीकार किया कि वे राह चलती महिलाओं को टारगेट बनाकर झपट्टा मारते और लाकेट, झुमके जैसे गहने छीनकर पास के सोनारों को बेच देते थे। बदले में मिलने वाले पैसों को आपस में बांटकर मौज उड़ाते थे। गिरोह के सरगना बालकेश ने खुलासा किया कि 5 सितंबर को सेल्हरा गांव के पास और 19 सितंबर को मेहडा सैदवार पुलिया के पास महिलाओं से लाकेट छीनने की वारदात इन्हीं लोगों ने की थी।
पुलिस की पूछताछ में यह भी सामने आया कि गिरोह ने बस्ती के अलावा संतकबीरनगर जिले के महुली थाना क्षेत्र में भी दो वारदातें की थीं और लूटे गए लाकेट इन्हीं सोनारों को बेचे थे।
अपराधियों की पहचान
गिरफ्तार अपराधियों में—
🥷बालकेश पुत्र रूदल (गैंग लीडर, 19 वर्ष)
🥷शत्रुधन उर्फ पंगुल पुत्र रामू (19 वर्ष)
🥷विवेक पुत्र धर्मेंद्र (18 वर्ष)
🥷विनित चौधरी पुत्र रामसुरेश (18 वर्ष)
🥷विवेक पुत्र राकेश (18 वर्ष)
एक बाल अपचारी
🥷गौरीशंकर पुत्र घुरहु (सोनार)
🥷इंद्रजीत वर्मा पुत्र हरिप्रसाद (सोनार), शामिल हैं |, यहां पर दोनों सोनार चोरी का माल खरीदने वाले हैं )
आपराधिक इतिहास
गिरोह के सरगना बालकेश और उसके साथियों पर पहले से ही कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। थाना लालगंज और मुंडेरवा में हत्या, लूट और बीएनएस की गंभीर धाराओं में केस चल रहे हैं।
पुलिस की सराहनीय भूमिका
इस सफलता के पीछे थाना लालगंज के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार, एसओजी प्रभारी विकास यादव, थानाध्यक्ष मुंडेरवा प्रदीप सिंह, स्वाट प्रभारी संतोष गौड़, सर्विलांस प्रभारी शशिकांत सहित दर्जनों पुलिसकर्मियों की टीम रही। पुलिस अधीक्षक ने पूरी टीम की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की कार्रवाई से अपराधियों में खौफ पैदा होगा और महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित होगी।