A2Z सभी खबर सभी जिले की

बिलासपुर जिले के कड़ार गांव स्थित धान मंडी से एक बेहद गंभीर और शर्मनाक मामला सामने आया है, जहाँ मंडी प्रभारी की गुंडागर्दी खुलकर सामने आई है।

बिलासपुर जिले के कड़ार गांव स्थित धान मंडी से एक बेहद गंभीर और शर्मनाक मामला सामने आया है, जहाँ मंडी प्रभारी की गुंडागर्दी खुलकर सामने आई है।

  • बिलासपुर जिला से संतनु कुमार कुर्रे की रिपोर्ट

बिलासपुर जिले के कड़ार गांव स्थित धान मंडी से एक बेहद गंभीर और शर्मनाक मामला सामने आया है, जहाँ मंडी प्रभारी की गुंडागर्दी खुलकर सामने आई है।
जानकारी के मुताबिक, कड़ार धान मंडी प्रभारी विवेक शर्मा और संजय कुमार दुबे किसानों से तय मानक से ज्यादा, करीब 42 किलो अतिरिक्त धान की अवैध कटौती कर रहे थे। इसी गड़बड़ी को उजागर करने जब महिला पत्रकार प्रीति सोनी मौके पर पहुँचीं और प्रभारी से सवाल पूछे, तो वह बौखला गया।
सवालों से घिरे मंडी प्रभारी ने न सिर्फ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया, बल्कि पत्रकार को मंडी परिसर से बाहर निकाल दिया। यह घटना न केवल पत्रकारिता पर हमला है, बल्कि एक महिला के सम्मान पर भी सीधा प्रहार है।
इस मामले को लेकर पीड़ित महिला पत्रकार ने बिलासपुर जिला पुलिस अधीक्षक और जिला कलेक्टर को लिखित ज्ञापन सौंपा है।
जिला कलेक्टर ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए आश्वासन दिया है कि
“महिला पत्रकार के साथ अभद्र व्यवहार करना बेहद निंदनीय है और इसकी निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की जाएगी।”
अब सवाल यह है कि
क्या गरीब किसानों से हो रही लूट पर लगाम लगेगी?
क्या महिला पत्रकार को न्याय मिलेगा?
और क्या मंडी प्रभारी पर सख्त कार्रवाई होगी?
फिलहाल प्रशासन ने जांच का भरोसा दिया है,
लेकिन नजरें अब कार्रवाई पर टिकी हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!