
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़/समृद्ध भारत डिस्ट्रिक्ट रिपोर्टर चित्रसेन घृतलहरे, 26 अगस्त 2025/सारंगढ़// पुलिस अधीक्षक आंजनेय वाष्र्णेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निमीषा पाण्डेय एवं एसडीओपी श्रीमती स्नेहिल साहू के निर्देश पर अवैध शराब बिक्री पर रोकथाम की कार्रवाई के तहत सिटी कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।
थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक कामिल हक के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने ग्राम नावापारा बोरीद जंगल में दबिश देकर 110 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त की। पुलिस ने मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसका एक साथी फरार हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार, मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि दो व्यक्ति जंगल में कच्ची महुआ शराब तैयार कर बिक्री की तैयारी कर रहे हैं। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दबिश दी, इस दौरान दोनों आरोपी भागने लगे। पुलिस ने दौड़ाकर मनोज चौरगे (पिता दुधनाथ चौरगे, उम्र 19 वर्ष, निवासी नावापारा) को पकड़ लिया।
आरोपी के कब्जे से एक प्लास्टिक बोरी में 35 लीटर, दूसरी बोरी में 30 लीटर तथा तीन पीले रंग के प्लास्टिक डिब्बों में कुल 45 लीटर महुआ शराब बरामद हुई। इस प्रकार कुल 110 लीटर कच्ची शराब (कीमत लगभग 22 हजार रुपए) जप्त की गई।
आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 430/25 धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। फरार आरोपी की पतासाजी की जा रही है।
इस कार्रवाई में निरीक्षक थाना प्रभारी कामिल हक, प्रआ. संतोष मिरी, आरक्षक ओमचंद साहू, सत्येंद्र बंजारे, भुनेश्वर चंद्र, सुरेंद्र पटेल एवं अन्य पुलिसकर्मियों की प्रमुख भूमिका रही।