उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग न्यूज़ जालौन जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में नो स्मोकिंग डे दिवस पर धूम्रपान /तम्बाकू निषेध की शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया


जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में नो स्मोकिंग डे दिवस पर धूम्रपान/तम्बाकू निषेध की शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने शपथ दिलाई कि मैं शपथ लेता हूं/लेती हूं कि अपने कार्यालय/अस्पताल/विद्यालय/गांव/शहर इत्यादि को धूम्रपान एवं तम्बाकू मुक्त बनाये रखने के महाभियान में सच्चे मन के साथ सक्रिय रूप से भाग लूँगा/लूँगी व व्यक्तिगत स्वास्थ्य एवं जन स्वास्थ्य की दृष्टि से मैं स्वयं तम्बाकू का सेवन नही करूँगा/करुँगी तथा समाज के सभी लोगो को तम्बाकू का सेवन न करने के लिए प्रेरित करता रहूँगा/रहूँगी तथा भविष्य में अपने कार्यालय/अस्पताल/विद्यालय/गांव/शहर इत्यादि को धूम्रपान एवं तम्बाकू मुक्त बनाये रखने के लिए किए जा रहे प्रयासों को अनवरत रूप से जारी रखने की दिशा में सामुदायिक सहभागिता के लिए सदैव संकल्पबद्ध रहूँगा/रहूँगी।

 

रिपोर्ट रोहित चिकवा जिला संपादक जालौन

वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज

खबरें एवं विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें

8423634390

Back to top button
error: Content is protected !!