
वन्दे भारत लाइव टी वी न्यूज़ रिपोर्टर राजबहादुर सिंह भिंड के एन्डोरी गांव में घर पर सो रहे एक युवक की लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी. सूत्रों के मुताबिक सुधीर सिंह तोमर अपने घर पर सो रहा था तभी आरोपियों ने उसके सीने में गोली मार दी. गोली चलने की आवाज सुनकर परिजन जाग गए उन्होंने देखा कि सुधीर को गोली लगी है. परिजन उसे घायलावस्था में गोहद अस्पताल लेकर पहुँचे. गंभीर हालत देखते हुए उसे ग्वालियर रेफर कर दिया गया. ग्वालियर डॉक्टर ने परिक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने सात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.