A2Z सभी खबर सभी जिले कीLok Sabha Chunav 2024अन्य खबरेताज़ा खबर

मतगणना कार्य 04 जून को सुबह 8 बजे से कृषि उपज मंडी परिसर गरियाबंद स्थित मतगणना केन्द्र में किया जाएगा

27 मई 2024/ लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए मतगणना मंगलवार 04 जून को सुबह 8 बजे से कृषि उपज मंडी परिसर गरियाबंद स्थित मतगणना केन्द्र में किया जाएगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक कुमार अग्रवाल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अमित तुकाराम कांबले ने आज कलेक्ट्रेट स्थित सभाकक्ष में आयोजित मतगणना संबधी तैयारियों की बैठक ली। बैठक में अपर कलेक्टर श्री अरविंद पाण्डेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री धीरेन्द्र पटेल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राकेश कुमार गोलछा, संयुक्त कलेक्टर श्री नवीन भगत, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर श्री हितेश पिस्दा, श्रीमती अर्पिता पाठक, उप पुलिस अधीक्षक सुश्री निशा सिन्हा, मास्टर ट्रेनर सहित संबंधित जिला अधिकारी मौजूद रहे।
उल्लेखनीय है कि प्रत्येक विधानसभा के लिए 14-14 टेबल लगाए जाएंगे तथा ईव्हीएम में दर्ज मतों की गणना की जाएगी। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को मतगणना केंद्र में सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। प्रत्येक टेबल पर एक गणना पर्यवेक्षक, एक गणना सहायक, एक माइक्रो आर्ब्जवर की नियुक्ति की गई है। मतगणना स्थल में मीडिया प्रतिनिधियों के लिए एक मीडिया सेंटर रहेगा। मीडिया कर्मियों को केवल मीडिया सेंटर तक ही मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति होगी। मीडिया कर्मी वीडियो कैमरा रख सकेंगे लेकिन ट्राइपॉड, बायपॉड रखने की अनुमति नही होगी। इस संबंध में निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार मतगणना केन्द्र में केवल मतगणना कर्मचारी, उम्मीदवार तथा उनके अनुमति प्राप्त मतगणना एजेंट एवं निर्वाचन आयोग तथा निर्वाचन कार्यालय से जारी मीडियाकर्मी ही प्रवेश पा सकेंगे। मतगणना कार्य में लगे अधिकारियों-कर्मचारियों का प्रशिक्षण देने के लिए जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स को कहा गया है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अग्रवाल ने बताया कि मतगणना कार्य के लिए अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। ईव्हीएम लाने एवं ले जाने के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसी प्रकार मतगणना सहायक रिटर्निंग ऑफिसर, मास्टर ट्रेनर, टेबुलेशन प्रभारी सहित ईवीएम एवं सुरक्षा नोडल अधिकारी की ड्यूटी लगाई गई है। मतगणना हाल में रिटर्निंग अधिकारी एवं प्रेक्षक के अतिरिक्त किसी को भी मोबाईल फोन ले जाने की अनुमति नहीं होगी। रिटर्निंग अधिकारी के अनुमति के बिना कोई भी व्यक्ति हाल में प्रवेश या निकासी नहीं कर सकता। मतगणना के दिन विद्युत की सतत आपूर्ति हो और किसी भी वजह से मतगणना प्रभावित न हो। मतगणना स्थल पर सभी व्यवस्थाएँ सुचारू तरीके से कर ली जाये। बैठक में कहा गया कि मतगणना में निष्पक्ष कार्यवाही करें। परिसर में लाइट व पंखे की व्यवस्थाओं को चेक कर ले। मतगणना के दौरान पानी, साफ-सफाई की उचित व्यवस्था रहे।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अमित कांबले ने कहा कि सम्पूर्ण मतगणना में उचित कानून व्यवस्था हो। इसके लिए कानून व्यवस्था को लेकर सभी तैयारियां रखे। मंडी परिसर स्थित स्ट्रांग रूम में प्रवेश के लिए बैरिकेट, साईनऐज बनाए। साथ ही सीसीटीवी कैमरा भी जरूरत के अनुसार लगाये। मतगणना केन्द्र में कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा गरियाबंद शहर के भीतर जितने भी सीसीटीवी कैमरे लगाये गये है, उसे एक बार जांच कर ले। मतगणना के दिन मंडी परिसर स्थित स्ट्रांग रूम में आने वाले पासधारी सभी कर्मियों एवं निर्वाचन अभिकर्ताओं की सूक्ष्म जांच कर उन्हें प्रवेश कराये। इस अवसर पर वर्तमान में लागू आदर्श आचार संहिता के जारी निर्देशों का किसी भी प्रकार से उल्लंघन न हो, यह भी सुनिश्चित करे।

Back to top button
error: Content is protected !!