
मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के मझोला थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक युवक, संत पाल सिंह, ने अपनी पत्नी पम्मी सागर पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज की है। संत पाल का दावा है कि उसने मेहनत-मजदूरी कर अपनी पत्नी को पढ़ाया-लिखाया और ANM की नौकरी दिलवाई, लेकिन अब वही पत्नी अपने प्रेमी और भाइयों के साथ मिलकर उसकी हत्या की साजिश रच रही है।संत पाल सिंह ने बताया कि उनकी शादी 2014 में प्रेमचंद सागर की बेटी पम्मी सागर के साथ हिंदू रीति-रिवाजों से हुई थी। शादी के बाद उनके दो बच्चे हुए और परिवार खुशहाल था। संत पाल ने मजदूरी कर 5-6 लाख रुपये खर्च करके पम्मी को ANM की ट्रेनिंग दिलवाई और नौकरी लगवाई। हालांकि, नौकरी लगने के बाद पम्मी का व्यवहार पूरी तरह बदल गया।संत पाल के अनुसार, पम्मी ने अपने सहकर्मी सुनील चौहान के साथ नजदीकियां बढ़ाईं, जो धीरे-धीरे अवैध संबंधों में बदल गईं। जब संत पाल ने इसका विरोध किया, तो पम्मी ने भरोसा दिलाने के लिए सुनील के भाई संजय चौहान के खिलाफ रेप का केस दर्ज करा दिया। इसके बावजूद, पम्मी ने सुनील के साथ संबंध जारी रखे।संत पाल ने आरोप लगाया कि पम्मी और उसके भाई लगातार उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे थे। इस कारण वह अपने ही घर में नहीं रह पा रहे और किराए के मकान में रहने को मजबूर हैं, जबकि उनका घर पम्मी के कब्जे में है। मामला तब और गंभीर हो गया, जब 21 जून 2025 की रात करीब 9:30 बजे पम्मी और उसके भाइयों ने लाठी-डंडों से संत पाल पर हमला कर दिया। इस हमले के बाद संत पाल ने मझोला थाने में FIR दर्ज कराई।एसपी सिटी रण विजय सिंह ने बताया कि पम्मी सागर और उसके भाइयों के खिलाफ मारपीट और हत्या की कोशिश के आरोप में भारतीय दंड संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच में पम्मी के सुनील चौहान के साथ संबंधों की पुष्टि हुई है, जिसके खिलाफ पहले से एक केस दर्ज है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों की जांच शुरू कर दी है। मामले की गहन जांच जारी है, और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।








