
विंढमगंज सोनभद्र (राकेश कुमार कन्नौजिया)_
भारतीय इंटरमीडिएट कॉलेज में 2025 के मेधावी छात्रों और विज्ञान प्रदर्शनी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रबंधक राजेश कुमार तिवारी ने किया और प्रधानाचार्य ने छात्रों को बधाई देते हुए मेहनत और लगन से सफलता पाने की प्रेरणा दी।
इंटरमीडिएट में दीपा कुमारी (68.20%) प्रथम, सविता कुमारी (67.40%) द्वितीय और गुंजा कुमारी (66.80%) तृतीय रहीं। हाई स्कूल में खुशबू कुमारी (88.33%) प्रथम, युवराज कुमार (87.16%) द्वितीय और कमलेश कुमार (85%) तृतीय स्थान पर रहे।
विज्ञान प्रदर्शनी में राजीव कुमार गुप्ता व शौर्य ने प्रदूषण से ऊर्जा उत्पन्न करने वाला यंत्र, अंश कुमार व प्रतीक कुमार ने कार्बन प्रदूषण शोध यंत्र, शिव मिलन ने कृषि यंत्र और शिवांगी रानी ने मानव नेत्र का मॉडल प्रस्तुत किया।
सभी प्रतिभागियों को प्रधानाचार्य, शिक्षक और पत्रकारों के हाथों शील्ड व प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं और विद्यालय कर्मचारी उपस्थित रहे।