
सिद्धार्थनगर। प्रभारी यातायात अमरेश कुमार मय टीम द्वारा यातायात माह के तहत रविवार को बांसी कस्बा, पेट्रोल पंप तिराहा, स्वामी विवेकानंद चौक से सनई चौराहा, साड़ी तिराहा, आदि स्थानों पर पीए सिस्टम के माध्यम से लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ यातायात माह के तहत पैदल यात्रियों के लिए फुटपाथ के अस्थायी अतिक्रमण को नगर पालिका के सहयोग से हटवाया। वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाने के साथ-साथ दो पहिया पर तीन सवारी, बिना हेलमेट वाहन चलाना, चार पहिया वाहनों मे काली फिल्म का प्रयोग, सीट बेल्ट नहीं लगाए जाने वाले वाहनों एवं अन्य नियमों के उल्लंघन करने पर चालान किया गया। आदि शामिल रहे।





