A2Z सभी खबर सभी जिले की

रसूलपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मुठभेड़ में दो शातिर चोर गिरफ्तार

थाना रसूलपुर पुलिस ने शातिर चोरों को मुठभेड़ में किया गिरफ्तार
फिरोजाबाद, 22 जून 2025

थाना रसूलपुर पुलिस टीम ने 24 घंटे के अंदर दो शातिर चोरों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर एक बड़ी सफलता हासिल की है। मुठभेड़ में दोनों अभियुक्त घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से दो अवैध तमंचे (315 बोर), चार जिन्दा कारतूस, दो खोखा कारतूस, एक अपाचे बाइक और चोरी किए गए 41,200 रुपये बरामद किए हैं। अभियुक्त अर्जुन उर्फ घोड़ा और दीपक उर्फ गुल्ला दोनों ही कई जनपदों में चोरी व अन्य आपराधिक मामलों में वांछित चल रहे थे।

जानकारी के मुताबिक, दिनांक 14 मई 2025 को वादी मुन्नालाल से मोटरसाइकिल पर लिफ्ट मांगकर जेब से 49 हजार रुपये चोरी करने के मामले में अर्जुन और दीपक आरोपी थे। इसके अलावा विभिन्न तारीखों पर चोरी के कई अन्य मामले भी दर्ज थे।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में दो पुलिस टीमों का गठन किया गया था। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बरकतपुर रेलवे अंडरपास पुल के पास अभियुक्तों को देखा गया, जहां पुलिस टीम ने उनकी घेराबंदी की। पुलिस को देखकर अभियुक्तों ने फायरिंग कर दी, जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की। इस मुठभेड़ में दोनों आरोपी घायल हुए।

गिरफ्तार अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास भी काफी लंबा है, जिसमें चोरी, डकैती, असलहा अधिनियम और अन्य गंभीर धाराएं शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि अभियुक्तों से बरामद सामग्री के साथ आगे की जांच और विधिक कार्रवाई जारी है।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में शामिल हैं:
प्र0नि0 प्रदीप कुमार, उ0नि0 अजय अवाना, उ0नि0 आयुष राणा, उ0नि0 ऋषभदेव भारद्वाज, है0का0 आफताव, है0का0 शैलेन्द्र, है0का0 लोकेन्द्र, है0का0 विवेक, है0का0 उपेन्द्र, है0का0 मुकेश।

यह कार्य पुलिस की तत्परता और नेतृत्व का परिणाम है, जिससे जनपद में शांति एवं सुरक्षा बनी रहेगी।

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!