
राजयोगिनी डॉक्टर प्रकाश मणि का 18वां पुण्य स्मृति दिवस मनाया
फरीदपुर (बरेली)। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय कस्बा के मोहल्ला बक्सरिया में पूर्व मुख्य प्रशंसिका राजयोगिनी डॉक्टर प्रकाशमणि दादी जी का 18वां पुण्य स्मृति दिवस मनाया गया जिसमें कस्बा से लेकर आसपास के ग्रामीण क्षेत्र से आए भाई बहनों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस दौरान बीके जया ने दादी जी की यादगार बातें सुनाई। इस दौरान बहन रीता, पूजा, मालती, मंजू, राजकुमारी, सीमा, मधु, निर्मल, कंचन, अर्चना, मुन्नी, सुशीला, चंपा, भाई अमित तोमर, जानकी प्रसाद, देवेंद्र, राम प्रकाश, सर्वेश, मून पाल आदि दर्जनों भाई बहनों ने 18 वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।