

डीडवाना-कुचामन, राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2026 के अवसर पर कार्यक्रम 25 जनवरी 2026 को प्रातः 11.00 बजे जिला कलक्टर कार्यालय में आयोजित किया जायेगा।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य पर जिला निर्वाचन अधिकारी की पहल पर पूरे प्रदेश के साथ- साथ देश की प्रथम बीएलओ वॉल का भी लोकार्पण किया जायेगा।
गौरतलब है कि एसआईआर कार्य की महत्वपूर्ण कड़ी बीएलओ के कार्य को सम्मान देने एवं उनके योगदान को प्रोत्साहित करने के लिए डीडवाना-कुचामन जिला निर्वाचन अधिकारी की पहल पर यह बीएलओ वाॅल बनाई गई है जो प्रदेश ही नहीं देश में भी प्रथम है, जिसकी सराहना मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने भी की है, का लोकार्पण रविवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर किया जायेगा। इस दौरान एस आई आर कार्य में योगदान देने वाले सभी बीएलओ भी उपस्थित रहेंगे।
कार्यक्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा नवीन मतदाताओं का सम्मान एवं एपिक कार्ड वितरण के पश्चात उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों, संस्थाओं का सम्मान किया जायेगा। साथ ही स्वीप प्रभारी अधिकारी द्वारा उपस्थितजनों को मतदान की शपथ दिलाई जायेगी।
इस अवसर पर राष्ट्रगीत वंदे मातरम् का सामूहिक गायन भी किया जायेगा।




