A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेधनबाद

रेलवे बोर्ड के द्वारा धनबाद से भोपाल तक नई ट्रेन के परिचालन के लिए मिली मंजूरी

*धनबाद :* गाड़ी संख्या 11631 भोपाल-धनबाद एक्सप्रेस ट्रेन प्रत्येक सोमवार, गुरुवार और शुक्रवार को रात्रि 08:55 बजे भोपाल जंक्शन से खुलेगी और अगले दिन रात्रि 08:30 बजे धनबाद जंक्शन पहुंचेगी।
✅ गाड़ी संख्या 11632 धनबाद-भोपाल एक्सप्रेस ट्रेन प्रत्येक रविवार, बुधवार और शनिवार को सुबह 07:20 बजे धनबाद जंक्शन से खुलेगी और अगले दिन सुबह 07:00 बजे भोपाल जंक्शन स्टेशन पहुंचेगी।
🚉 *ठहराव :* विदिशा, गंज बासौदा, बीना जं, सागर, दमोह, कटनी मुड़वारा, खाना बंजारी, ब्योहारी, मरवा संग्राम, सरायग्राम, बरगावां, सिंगरौली, करैला रोड, मिर्जा धुरी, ओबरा डैम, चोपन, रेणुकूट, नगर उंटारी, गढ़वा, गढ़वा रोड, डाल्टनगंज, बरबाडीह, लातेहार, टोरी जं, खलारी, पतरातु, राॅंची रोड, बोकारो थर्मल, चंद्रपुरा और कतरासगढ़ स्टेशन।
🚃*कोच :* 04 जनरल, 11 स्लीपर, 04 थर्ड एसी, 01 सेकेंड एसी, 01 फस्ट कम सेकेंड एसी, 01 थर्ड कम सेकेंड एसी & 02 SLRD कोच।
🚨 अभी परिचालन तिथि की घोषणा नहीं हुई है बहुत जल्द तिथि की घोषणा हो जाएगी ।

Back to top button
error: Content is protected !!