A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

मिर्जापुर अहरौरा  एम्बुलेंस पर पलटा गिट्टी लदा ट्रक गर्भवती महिला समेत 4 की मौत सोनभद्र से वाराणसी ले जाते समय अहरौरा के पास हुई दुर्घटना, दो घायल

मिर्जापुर अहरौरा  एम्बुलेंस पर पलटा गिट्टी लदा ट्रक गर्भवती महिला समेत 4 की मौत सोनभद्र से वाराणसी ले जाते समय अहरौरा के पास हुई दुर्घटना, दो घायल

अहरौरा (मिर्जापुर)। सोनभद्र के लोढ़ी अस्पताल से शनिवार की सुबह गर्भवती महिला को एंबुलेंस से बनारस ले जाते समय रास्ते में अहरौरा वाराणसी शक्ति नगर मार्ग पर ओवर ब्रिज के पास गिट्टी लदा ट्रक एम्बुलेंस पर पलट गया। हादसे में एंबुलेंस सवार गर्भवती महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई। दो लोग घायल हो गए। सोनभद्र के लोढ़ी अस्पताल से गर्भवती महिला को रेफर किया गया। गर्भवती महिला के परिवार के तीन सदस्य एंबुलेंस में बैठे थे। एंबुलेंस चालक अपने एक साथी के साथ सभी को लेकर बनारस अस्पताल जा रहा था। सोनभद्र के क्रशर प्लांट से गिट्टी लोड कर वाराणसी की ओर तेज रफ्तार से जा रहा ट्रक शनिवार की सुबह ओवर ब्रिज के पास अनियंत्रित एंबुलेंस के ऊपर पलट गया। लोग ट्रक पर लदे गिट्टी के नीचे मलबे में दब गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस बचाव तथा राहत कार्य में जुटी गई। जेसीबी तथा पोकलेन की मदद से मलबे के नीचे दबे लोगों को निकाला गया। हादसे में एंबुलेंस सवार गर्भवती महिला हीरावती देवी (25) निवासी कनहरा थाना ओबरा सोनभद्र, मालती देवी (40) निवासी जुगैल सोनभद्र, सूरज बली खरवार (27) निवासी कनहरा थाना ओबरा व रामू की मौत हो गई। कौशल कुमार खरवार उर्फ भाईलाल निवासी कनहरा थाना ओबरा सोनभद्र व भंडारी शर्मा निवासी संतनगर गुरमा थाना राबर्ट्सगंज घायल हैं, जिनका उपचार चल

Back to top button
error: Content is protected !!