
इटियाथोक/गोंडा। श्री शिव कात्यानी धर्मार्थ ट्रस्ट जमुनही हरदोई पट्टी के तत्वाधान में जानकीनगर गोंडा बलरामपुर राजमार्ग पर यातायात जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली के माध्यम से सड़क पर वाहन चलाने वाले लोगों को जागरूक किया गया कि वे लोग हेलमेट लगाकर ही चले और इसी के साथ-साथ कुछ लोगों को हेलमेट भी प्रदान किए गए रैली की शुरुआत यातायात प्रभारी जगदंबा गुप्ता व चौकी प्रभारी महाराजगंज शेषनाथ पांडे के द्वारा किया गया। इस समय यातायात माह चल रहा है इसके तहत जगह रैली निकालकर वाहन चलाने वाले लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि
वह सड़क पर चलते समय हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें। इस अवसर पर ट्रस्ट के प्रबंधक राम यज्ञ पांडे, अध्यक्ष संजय अग्रवाल, कृष्ण मोहन शुक्ला, रामकुमार तिवारी, प्रेम शंकर शुक्ला, दुर्गा प्रसाद पांडे, सुशील पांडे, अजय शुक्ला, संदीप तिवारी, उमानाथ शुक्ला सहित कई लोग उपस्थित रहे।










