A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबरदेशराजस्थानसिकर

9 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान

हर घर तिरंगा अभियान को त्यौहार की तरह मनाएं - जिला कलेक्टर चौधरी

सीकर. प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आगामी 9 से 15 अगस्त 2024 तक देशभर में हर घर तिरंगा अभियान व्यापक रूप से चलाया जाएगा। हर घर तिरंगा अभियान को जिले में बड़े स्तर पर आयोजित करने के लिए जिला कलेक्टर कमर उल जमान चौधरी ने गुरुवार को सभी जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

इस दौरान जिला कलेक्टर कमर चौधरी ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि 9 से 15 अगस्त 2024 तक हर घर तिरंगा अभियान को त्यौहार की तरह मनाएं। उन्होंने कहा कि इस अभियान के साथ प्रत्येक व्यक्ति जुड़कर अपनी सक्रिय भागीदारी निभाएं तथा अपने घर एवं व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर पूरे गर्व एवं प्राइड के साथ तिरंगा लहराएं। उन्होंने कहा कि सभी लोग तिरंगे के इतिहास के बारे में अपने बच्चों को बताएं।

अभियान के तहत आयोजित होंगे विभिन्न कार्यक्रम

इस दौरान जिला कलेक्टर कमर चौधरी ने बताया कि हर घर तिरंगा जागरूकता कार्यक्रम के तहत जिला एवं ब्लॉक, ग्राम स्तर पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि समस्त बैंको द्वारा 9 अगस्त को सभी बैंकों पर केनवास और बैनर लगवाना, 10 अगस्त को उप निदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग सीकर व नगर पालिकाओं, स्कूलों द्वारा रंगोली कार्यक्रम,समस्त विभाग द्वारा सेल्फी पॉईंट एवं सेल्फी अपलोड करना, 12 अगस्त को खेल विभाग, शिक्षा विभाग, स्काउट गाईड, आईसीडीएस, राजीविका, चिकित्सा विभाग द्वारा जिला एवं ब्लॉक स्तर पर तिरंगा मैराथन, पंचायतीराज विभाग द्वारा समस्त विभागों को झण्डा वितरण जिला उपखण्ड स्तर पर, 12 से 14 अगस्त तक आईसीडीएस एवं राजीविका द्वारा तिरंगा मेला, 13 अगस्त को जिले के समस्त विद्यालयों, महाविद्यालयों में शपथ, प्रभात फैरी एवं तिरंगा रैली, समस्त ग्राम पंचायतों एवं नरेगा स्थल पर शपथ, व्यापार मण्डल द्वारा कैण्डल मार्च, एनजीओं, इंडस्ट्रीज एवं स्काउट गाईड द्वारा मोबाईल फ्लैश कार्यक्रम, खेल विभाग,शिक्षा विभाग द्वारा स्थानीय खेलों का आयोजन तथा पर्यटन एवं शिक्षा विभाग द्वारा सांस्कृतिक संध्या दीपदान, दीपोत्सव कार्यक्रम ,13 अगस्त से 15 अगस्त 2024 तक कोचिंग संस्थानों में हर घर तिरंगा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर रणजीत सिंह, जिला परिषद के सीईओ नरेंद्र पुरोहित, डीआईजी स्टांप भागीरथ साख सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

HARAT KUMAR

Harat Kumar Editor, Vande Bharat Bharat Live TV News
Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!