
कोरबा। वृद्धजनों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति पर कोरबा जिले के विशेष संदर्भ में अपना शोध कार्य पूर्ण करते डाॅ. प्रीति जायसवाल ने पीएचडी की उपाधि प्राप्त की है। पति दिलेन्द्र कुमार जायसवाल, परिवार व मित्रों के सहयोग से यह सफलता पाई। डॉ. प्रीति ने भारती विश्वविद्यालय दुर्ग के समाजशास्त्र एवं समाज कार्य विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ. स्नेह कुमार मेश्राम के मार्गदर्शन में यह शोध पूर्ण किया।

सात साल कमला नेहरु महाविद्यालय कोरबा व उसके बाद अग्रसेन में अतिथि प्राध्यापक रहीं डाॅ. प्रीति ने अपनी इस रिसर्च में पाया कि महिला वृद्ध जहां स्वयं को घर-परिवार, रिश्तेदार और पड़ोसियों के मध्य व्यस्त रखकर मन को खुश रख पाती हैं, इस कौशल के अभाव में ज्यादातर पुरुष वृद्ध अकेलापन और अपनी चिंताओं के बीच घिरे रहकर परेशान होने विवश हो जाते हैं।





