A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबर
Trending

वाराणसी : सिगरेट के पैसे मांगने पर बदमाश ने दुकानदार पर चलाई गोली, फायरिंग से दहशत

वाराणसी : सिगरेट के पैसे मांगने पर बदमाश ने दुकानदार पर चलाई गोली, फायरिंग से दहशत

वाराणसी : सिगरेट के पैसे मांगने पर बदमाश ने दुकानदार पर चलाई गोली, फायरिंग से दहशत 

चन्दौली /वाराणसी  रोहनियां थाना के अखरी चौकी के अमरा खैरा तिराहे के पास बीयर शाप के समीप चाय की दुकान पर सिगरेट के पैसे मांगने पर बदमाश ने दुकानदार पर फायरिंग कर दी। इससे इलाके में दहशत फैल गई। बदमाश घटना के बाद चितईपुर की ओर भाग निकला।

 

 

अमरा खैरा तिराहे के समीप बीयर की दुकान के पास अमन व प्रदीप राजभर की चाय पान की दुकान है। आरोप है कि वहां संदीप उर्फ गोलू यादव पहुंचा। उसने सिगरेट ली और पैसे दिए बगैर ही जाने लगा। पैसे को लेकर दुकानदारों व संदीप के बीच कहासुनी और मारपीट हो गई। शोरगुल सुनकर गांव वाले वहां पहुंच गए और संदीप को पीट दिया। इससे नाराज संदीप यादव आधे घंटे बाद तमंचे के साथ पहुंचा और दुकानदार पर फायर कर दिया। फायर मिस हो गया। इसके बाद वह फायरिंग करते हुए चितईपुर की ओर भाग निकलासूचना पर पहुंची रोहनियां पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस अधिकारियों ने भी घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने व मामले की छानबीन में जुटी रही। अमन व प्रदीप की मां इंद्रावती देवी का आरोप है कि दो गोली फायर हुआ। मौके से एक खोखा बरामद किया गया। आरोपित रोहनियां थाने का हिस्ट्रीशीटर बताया गया। इस पर दो दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।।

Back to top button
error: Content is protected !!