
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ जिला संवाददाता राज बहादुर सिंह की रिपोर्ट l भिंड जिले के गोरमी कस्बे में 15 जनवरी को होने वाले विशाल हिंदू सम्मेलन के लिए घर-घर जाकर जन संपर्क किया l इस सम्मेलन के आयोजन का मुख्य उद्देश्य जाति पाति की दीवार को खत्म करना है l हम सभी हिंदू भाइयों को आपस में एक होकर आना है l हमें सदैव राष्ट्र विघटनकारी शक्तियों को मिलकर जवाब देना है l हमें अपने बच्चों को शुद्ध भोजन शुद्ध वातावरण एवं अच्छे संस्कार देना है तभी एक अच्छे राष्ट्र का निर्माण हो सकेगा l संपर्क करने वालों में श्री सतीश मिश्रा जी,रामचरण मिश्रा जी,डॉक्टर राज बहादुर सिंह जी,श्री कल्याण सिंह जी,अजय राजपूत,
गौरव श्रीवास के साथ-साथ लोग भी साथ रहेl






