A2Z सभी खबर सभी जिले कीTechnologyअन्य खबरेउत्तर प्रदेश

वैवाहिक कार्यक्रम में बढ़ा विवाद , दूल्हे के मामा-भाई सहित कई लोग घायल।

अयोध्या।
जिले की बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के शुक्लहिया मंगारी गांव में शनिवार की रात वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान मामूली कहासुनी अचानक बवाल में बदल गई। घराती और बाराती पक्ष के बीच हुई मारपीट में दूल्हे के मामा-भाई समेत लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घटना की पुष्टि स्थानीय सूत्रों द्वारा की गई है।घटना के बाद घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर लाया गया, जहाँ डॉ. धर्मेंद्र रंजन ने प्राथमिक उपचार किया। दो घायलों की स्थिति गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है।विदित हो कि सोहावल तहसील के मिश्रौली रौनाही से बारात शुक्लहिया मंगारी आई थी। बारातियों को परोसी जा रही कॉफी के स्वाद को लेकर उठी आपत्ति पर दोनों पक्षों के बीच पहले बहस हुई, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई।सूचना पाकर चौरे बाजार पुलिस चौकी प्रभारी राजेश कुमार पटेल टीम के साथ मौके पर पहुंचे और रातभर स्थिति पर नजर रखते हुए विवाह कार्यक्रम को शांतिपूर्वक संपन्न कराया। भोर में विदाई भी पूरी कराई गई।
घटना के बाद पुलिस ने दो युवकों को थाने लाकर पूछताछ की है। वहीं रविवार को दूल्हे के भाई राहुल पाठक ने मारपीट की तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Back to top button
error: Content is protected !!