A2Z सभी खबर सभी जिले की

शमशान भूमि मार्ग से हटाया अतिक्रमण,सामाजिक कार्यकर्ता रणजीत सिंह एवम हनीपुर ग्रामवासियों की पहल पर प्रशासन द्वारा तुरंत निस्तारण

जो लोग जिंदा होते ना कर सके श्रीराम मीणा के निधन पर हो गया

कठूमर उपखंड के गांव हनीपुर में आज वर्षो से बंद शमशान भूमि के रास्ते पर अतिक्रमण हटाया गया ये अहम पहल सामाजिक कार्यकर्ता रणजीत सिंह रेटा की विचारधारा पर हनीपुर ग्रामवासियों द्वारा तब की गई जब श्रीराम मीणा की अंतिम विदाई में पहुंचे सभी ग्राम पंचायत वासियों ने देखा की अतिक्रमण से बंद रास्ते के हालत गंभीर इतने थे की शव यात्रा को बीच में ही रोकना पड़ा और इस दुखद है में बिना समय में एक अहम निर्णय लेते हुएकठूमर उपखंड अधिकारी श्याम सुन्दर चेतीवाल को सूचित करने पर एस मामले को गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए तहसीलदार भानु प्रताप सिंह एवम हल्का पटवारी मय पुलिस प्रशासन टीम द्वारा जे सी बी लेकर मौके पर पहुंचे और रास्ते के सुचारू करवाया गया हालांकि कुछ लोगो द्वारा इस मामले को असफल बनाने के प्रयास में भड़काव की स्तिथि बनाने की कोशिश की परंतु एस आई गुलाब सिंह के सत्यनिष्ठ कर्तव्य पालन के आगे चुप्पी साधने वाले हो भलाई समझी, इस दुखद है में मृतक के पुत्र कमलेश एवम राकेश मीणा ने इस मामले को शांतिपूर्ण सुलझाने पर प्रशासन एवं सहयोगकर्ताओ की नम आंखों आभार व्यक्त किया

हैं

Back to top button
error: Content is protected !!