

दुमका:दुमका जिला में स्थित सरकारी व निजी स्कूलों में पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म दिवस गुरुवार को शिक्षक दिवस के रुप में मनाया गया। जिले के रामगढ़ प्रखंड स्थित +2 उच्च विद्यालय ठाडीहाट कुसियाम में टीचर्स-डे के कार्यक्रम की शुरुवात राधाकृष्णन क़ी छवि के सम्मुख दीप प्रज्वल कर किया गया।बच्चों ने समूहगान के माध्यम से अध्यापक का महत्व बताया। जिले समेत सभी प्रखंड मे शिक्षक दिवस को लेकर बच्चों में उत्साह देखा गया।शिक्षक दिवस पर आयोजित रंगारंग कार्यक्रमों में स्टूडेंट्स ने अपने पसंदीदा शिक्षक की भूमिका निभाते हुए कक्षाओं में जाकर पढ़ाया।विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने जीवन व समाज में शिक्षक की भूमिका के बारे में बताया।साथ ही छात्र-छात्राओं ने अपने गुरुजनों के सम्मान में कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। छात्र -छात्राओं ने शिक्षक की भूमिका निभाते हुए बच्चों को अनुशासन का पाठ पढ़ाया। छात्राओं ने कविता के माध्यम से समाज में शिक्षक की भूमिका का महत्व बताया।ओसिता सेन ने छात्राओं को अच्छी शिक्षा लेने को प्रेरित किया।और कहा कि शिक्षक समाज का वह मोती है, जो अपनी आभा से एक सुदृढ़ एवं सुसंस्कृत समाज का निर्माण करता है।ठाडीहाट में आयोजित शिक्षक दिवस के कार्यक्रम में प्राचार्य संतोष सोरेन ने कहा कि शिक्षक बाहरी रूप से अनुशासित और कठोर होते हैं, लेकिन भीतर से उनकी भावनाएं कोमल होती हैं।शिक्षक दिवस मनाते हुए प्रधानाचार्य ने डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर फूल मालाएं पहनाकर नमन किया। इसके बाद छात्राओं ने शिक्षक को उपहार भेंट किए।इस मौके पर शिक्षक पवन कुमार, आनन्द कुमार, राकेश जायसवाल, सुरेंद्र प्र साव, अमित कुमार, ललन कुमार,लाल अखिलेश, सुशील मुर्मू, नन्दलाल हेमब्रम, तेजप्रताप झा, बिरजू सोरेन, बिपलव मंडल,रामानुज कुमार, अगस्टीन टुडू,रामचंद्र राउत ने भी बच्चों को सत्य के मार्ग पर चलते हुए के उज्जवल भविष्य की कामना की।













