छत्तीसगढ़
Trending

शिवसेना की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति सिंह के द्वारा महिला शिव सैनिकों के साथ 101 मीटर की चुनरी यात्रा

शिवसेना छत्तीसगढ़ उद्धव बालासाहेब ठाकरे रायपुर इकाई के द्वारा प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी पंचमी के दिन महिला शिवसेना की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति सिंह के द्वारा महिला शिव सैनिकों के साथ 101 मीटर की चुनरी यात्रा शताक्षी मंदिर विवेकानंद आश्रम से प्रारंभ होकर आमा पारा पुरानी बस्ती से भ्रमण करते हुए माता का जयकारा लगाते हुए महामाया माता मंदिर महामाया माता को 101 मीटर की चुनरी अर्पण की गई प्रतिवर्ष यह चुनरी यात्रा छत्तीसगढ़ की सुख शांति स्मृति के लिए शिव सैनिकों की तरफ से निकली जाती है और शिव सैनिक कामना करते हैं की इस चुनरी यात्रा से पूरे रायपुर में सुख शांति का वातावरण बना रहे एवं जगत जननी महामाया का आशीर्वाद पूरे छत्तीसगढ़ पर बना रहे इस कार्यक्रम में सैकड़ो शिव सैनिक एवं महिला शिव सैनिक उपस्थित थे

Back to top button
error: Content is protected !!