A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशसिद्धार्थनगर 

सिद्धार्थनगर में नदियों का जलस्तर बढ़ा, डीएम ने किया तटबंधों का निरीक्षण

लगातार हो रही भारी बारिश से कुड़ा, घोघी, बूढ़ी राप्ती, गंगवल सहित कई नदियों में बाढ़ का खतरा, प्रशासन अलर्ट पर

समाचार रिपोर्ट:

सिद्धार्थनगर। जिले में लगातार हो रही भारी वर्षा से नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है, जिससे बाढ़ का संकट गहराने लगा है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी ने शनिवार को विभिन्न नदियों और तटबंधों का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

 

डीएम ने कुड़ा नदी (मोहाना, लोटन, रामनगर), घोघी नदी, तेलार नाला (सढ़वा), बूढ़ी राप्ती नदी (भुतहिया), गंगवल तथा राप्ती नदी (संगलदीप) के तटबंधों की स्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित विभागों को सतर्क रहने और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

 

जिलाधिकारी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में तैनात टीमों को निरंतर निगरानी रखने और जनता की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि नदियों के जलस्तर में और वृद्धि होने की स्थिति में प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करने की व्यवस्था समय रहते की जाएगी।

 

गौरतलब है कि जिले के निचले क्षेत्रों में पानी भरने और कटान की आशंका बनी हुई है। प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी समस्या की सूचना तुरंत कंट्रोल रूम को

दें।

 

Back to top button
error: Content is protected !!