
अजीत मिश्रा (खोजी)
जनपद सिद्धार्थनगर (यूपी)
◆थाना सिद्धार्थनगर व थाना मोहाना पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा 05 सक्रिय नकबजन को गिरफ्तार कर, विभिन्न चोरी/नकबजनी की घटनाओं का सफल अनावरण किया गया ।
◆उनके कब्जे से चोरी के जेवरात, मोटरसाइकिल व ₹ 20,000/- नकद बरामद ।
जनपद में घटित हो रही नकबजनी/चोरी की घटनाओं के अनावरण व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु डॉ0 अभिषेक महाजन पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत प्रशान्त कुमार प्रसाद अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल निर्देशन में व विश्वजीत सौरयान (IPS) क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल पर्यवेक्षण में आज दिनांक 02.09.2025 को बांसी स्टैण्ड पर बने पिंक बूथ पर दुर्गा प्रसाद प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली सिद्धार्थनगर मय टीम एवं रोहित उपाध्याय थानाध्यक्ष मोहाना मय टीम सभी लोग मौजूद थे तथा क्षेत्र में हो रही चोरी कि घटनाओ से सम्बन्धित थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 145/25 धारा 331(4), 305ए BNS, मुअ0संस0 160/25 धारा 331(4), 305ए, 317(2) BNS व मु0अ0सं0 165/25 धारा 331(4), 305ए BNS से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तगण के बारे में आपस में हमलोग बातचीत कर रहे थे कि मुखबिर खास द्वारा बताया गया कि साहब एक बिना नम्बर कि आपाची मोटरसाइकिल पर तीन लोग सवार है, जो भारत माता तिराहे से पहले काका पैलेस से आगे खड़े हैं, आपस में यह बात कर रहे है कि वह दोनो और आ जायें तो हमलोग किसी वाहन कि व्यवस्था कर रात्रि में ही नेपाल निकल जायेंगे। जो संदिग्ध व आपराधिक प्रवृति के लग रहे हैं। जल्दी किया जाय तो पकड़े जा सकते हैं। इस सूचना पर संयुक्त टीम द्वारा भारत माता तिराहे से पहले निर्माणाधीन मकान के नीचे पहुंचकर अभियुक्तगण 05 को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण के पास से चार अदद अंगूठी (पीली धातु), तीन अदद मांगटीका (पीली धातु) , दो अदद मक्खी (पीली धातु), दो अदद लाकिट मंगलसुत्र (पीली धातु),एक अदद नाक की कील (पीली धातु) व दो कर्धनी (सफेद धातु), एक जोडी पाजेब (सफेद धातु), तीन जोड़ी पायल (सफेद धातु), चार जोड़ी बिछिया (सफेद धातु) व 20,000 रुपये नगद व दो अदद मोबाईल ओप्पो व इनफिनिक्स कम्पनी का व एक अदद आपाची मोटरसाइकिल बिना नम्बर, चेसिस नं0 MD637GE58S2E02373 इत्यादि बरामद किया गया। बरामदगी के आधार पर अभियोग उपरोक्त मे धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी कर, आवश्यक विधिक कार्यवाही कर अभियुक्तगण को माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है।
🥷गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरणः-
01.मोहम्मद शमशाद पुत्र तेज खाँ निवासी गोपीजोत थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर ।
02. तौफीक अहमद पुत्र असगर अली निवासी गोपीजोत थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर ।
03. शहजाद अहमद पुत्र राजमन निवासी परसामहापात्र थाना कोतवाली सिद्धार्थनगर जनपद सिद्धार्थनगर ।
04. लड्डू पुत्र विक्रम हरिजन निवासी कोरीपुर थाना चिल्हिया जनपद सिद्धार्थनगर ।
05. सदरे आलम पुत्र रियासत अली निवासी भौराजोत थाना कोल्हुई जिला महाराजगंज ।
⭐पूछताछ का विवरण-
पुलिस द्वारा अभियुक्तगण से पूछताछ किया गया तो उनके द्वारा बताया गया कि हमारा चोरी करने की गिरोह हैं, जो समय-समय पर दिन में घुम-घुम कर बन्द मकानो व गांव में किनारे पर बने हुए मकान को चिन्हित करके तथा रात्रि में जाकर मकानो में चोरी करते है । चोरी से मिले माल को थोड़ा –थोड़ा करके नेपाल राष्ट्र में ले जाकर बेचकर मिले पैसो को आपस में बराबर बांट लेते हैं। तथा अपने आवश्यकता व शौक की जरूरतो को पूरा करते हैं।
⭐बरामदगी का विवरणः-
01- चार अदद अंगूठी (पीली धातु), तीन अदद मांगटीका (पीली धातु) , दो अदद मक्खी (पीली धातु), दो अदद लाकिट मंगलसुत्र (पीली धातु), एक अदद नाक की कील (पीली धातु) व दो कर्धनी (सफेद धातु), एक जोडी पाजेब (सफेद धातु), तीन जोड़ी पायल (सफेद धातु), चार जोड़ी बिछिया (सफेद धातु) ।
02- 20,000 रुपये नकद ।
03- दो अदद मोबाईल ओप्पो व इनफिनिक्स कम्पनी का ।
04-एक अदद आपाची मोटरसाइकिल बिना नम्बर ,चेसिस नं0 MD637GE58S2E02373
⭐गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरणः-
01. दुर्गा प्रसाद प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सिद्धार्थनगर जनपद सिद्धार्थनगर ।
02. रोहित उपाध्याय थानाध्यक्ष मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर ।
03. उ0नि0 ग्यासुद्दीन खाँ थाना व जनपद सिद्धार्थनगर ।
04. उ0नि0 राहुल गुप्ता थाना व जनपद सिद्धार्थनगर ।
05. उ0नि0 विनय कुमार सिंह थाना व जनपद सिद्धार्थनगर ।
06. मुख्य आरक्षी संजय यादव, विनय यादव, संजय चौरसिया थाना व जनपद सिद्धार्थनगर ।
07. का0 शुभम रावत, समर बहादुर यादव, दीपक शुक्ला, सूरज गुप्ता थाना व जनपद सिद्धार्थनगर ।
08.का0 राजन सिंह, मनोज यादव, अक्षय गुप्ता थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर ।