
पुरदिलनगर
कस्बे के राम नगर कॉलोनी में रात्रि 2 बजे चोरों ने मुनिश ठाकुर पिता राजवीर सिंह के घर को निशाना बनाया आपको बताते चले रात के लगभग 2 बजे के करीब टिंग परिवार सहित सो रहे थे तभी अचानक दीवार तोड़ने की आवाज आने लगी जैसे ही घर वालों ने देखा तुरंत चोर भाग गए अभी कस्बे में चोर का हल्ला चल रहा है चोर भैंस चुराने में नाकाम रहे।