

सीकर. सीकर में 9 अप्रैल को होम्योपैथी के जनक डॉ. सैमुअल हैनेमैन की जयंती की पूर्व संध्या पर भव्य चिकित्सक महासम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम होटल राइसिना हिल, तपड़िया बागीची में संपन्न हुआ जिसमें जिले के निजी व सरकारी होम्योपैथिक चिकित्सकों और नर्सेज ने परिवार सहित भाग लिया। सांस्कृतिक संध्या, डिनर और नवनियुक्त नर्स/कंपाउंडरों के सम्मान समारोह ने आयोजन को खास बनाया। लगभग 100 मेहमानों की उपस्थिति में इस कार्यक्रम ने आपसी संवाद और सहयोग को बढ़ावा दिया। यह आयोजन डॉ. हैनेमैन के योगदान को श्रद्धांजलि अर्पित करने और होम्योपैथिक समुदाय को एकजुट करने का सशक्त माध्यम बना।









