➡️हरदोई भूमाफियाओं द्वारा नवीन परती की भूमि गाटा संख्या 167 पर किया गया अवैध कब्जा ➡️नगर पंचायत कछौना पतसेनी का मामला ➡️नगर पंचायत के एग्जीक्यूटिव ऑफिसर से की गई शिकायत ➡️अभी तक भू माफियाओं के खिलाफ कोई भी कानूनी कार्रवाई नहीं हुई।
खागा थाना क्षेत्र के कांकी, रघुआडीह, रघुनाथपुर और कसरायडीह में साइबर अपराध के खिलाफ गश्ती और जागरूकता अभियान।
14/01/2026
शिव पहाड़ी मंदिर कधवन में मकर संक्रांति पर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब; भजन-कीर्तन और भंडारे का आयोजन…
14/01/2026
देश के मुख्य न्यायाधीश 16 जनवरी को आएंगे काशी, काशी विश्वनाथ दर्शन के बाद चंदौली में कार्यक्रम
14/01/2026
वाराणसी सुल्तानपुर से कबीरपुर जाने वाल रोड PWD पानी रोड पर फैसला है
14/01/2026
बस्ती ।। नगर पालिका की तानाशाही: हाउस व वाटर टैक्स में बेतहाशा वृद्धि के खिलाफ जनता में भारी आक्रोश।।
14/01/2026
बस्ती ।। सिस्टम की ‘मातृत्व’ सुरक्षा में 96 लाख की सेंध: जब ‘अदृश्य’ हो गए लाभार्थी।।
14/01/2026
मकर सक्रांति स्नान पर्व:कड़ाके की ठंड के बीच श्रद्धालु ने किया गंगा स्नान
14/01/2026
हरिद्वार गंगा स्नान के लिए पहुंची देव डोलियां
14/01/2026
बिलासपुर जिले के कड़ार गांव स्थित धान मंडी से एक बेहद गंभीर और शर्मनाक मामला सामने आया है, जहाँ मंडी प्रभारी की गुंडागर्दी खुलकर सामने आई है।
14/01/2026
अलीगढ़, संवाद। जवां पुलिस ने बरौली में फर्जी आधार व जन्म प्रमाण पत्र बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो शातिरों को दबोच लिया। जबकि मुख्य आरोपी फरार हो गया। ऐप के माध्यम से आधार कार्ड तैयार करते थे,फिर उसमें ग्राहकों की डिटेल भरते थे। अब पुलिस फरार आरोपी की तलाश में लगी है। पुलिस लाइन स्थित सभागार में मंगलवार को एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक ने बताया कि बरौली में तीन युवक फर्जी आधार कार्ड बना रहे थे। सूचना मिलते ही सीओ सर्वम सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहंुच गए। उन्होंने मौके से दो आरोपियों को दबोच लिया। पूछताछ आधार कार्डों का मिलान किया गया तो पता चला कि वह फर्जी हैं। वह नेटिव एक्स ऐप के माध्यम से आधार कार्ड तैयार करते थे। जिसमें ग्राहकों की डिटेल भरकर जन्म,मृत्यु प्रमाण पत्र,आधार कार्ड अपलोड कर देते थे। कुछ समय बाद ही आधार कार्ड तैयार हो जाता था। इसके बाद तय रकम लेकर कार्ड थमा देते थे। अतरौली के गांव नहल में तीनों जनसेवा केन्द्र भी चला रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक लैपटॉप, प्रिंटर, फ्रिंगर प्रिंट स्कैनर, वैब कैमरा,मोहर,39 अवैध प्रिंटआउट, एक मोबाइल और 18 आधार कार्ड टोकन बरामद हुए हैं। पूछताछ में आरोपियों ने अपनी पहचान *विक्की कुमार पुत्र कोमल सिंह व तीरथ पुत्र नानक चन्द्र निवासी नगला बंजारा नाथपुर अतरौली के रूप में दी है। जबकि मुख्य आरोपी लक्की राजपूत पुत्र लोकेश निवासी डिबाई बुलंदशहर मौके से फरार हो गया।* *एसआईआर के लिए तो नहीं किया गया प्रयोग* एसपी सिटी ने बताया कि फर्जी आधार कार्ड बनाकर एसआईआर के लिए प्रयोग तो नहीं किया गया,इन सभी पहलुओं पर अभी जांच की जा रही है।
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!