A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशचन्दौलीमीरजापुरलाइफस्टाइलसोनभद्र

अज्ञात कारणों से युवक ने लगाई फांसी, मौत। घर में छाया मातम ।

अज्ञात कारणों से युवक ने लगाई फांसी, मौत। घर में छाया मातम ।

(रिपोर्ट – अखिल चौरसिया, सोनभद्र)

सोनभद्र। सुकृत चौकी क्षेत्र के भवानीपुर गांव में युवक की मृत्यु हो गयी, अचेतावस्था में पिता बेटे को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मधुपुर पहुँचे जहां डॉक्टर ने देखते ही मृत बताया परिजन शव ले कर घर चले आये, बिजय यादव (30) पुत्र

धर्मराज यादव निवासी ग्राम भवानीपुर थाना कोतवाली रावर्ट्सगंज कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था बीते 20 मई को पी ए सी में तैनात बड़े भाई अजय यादव की मृत्यु प्रयागराज में ही अचानक हो गयी थी, बड़े भाई की मृत्यु के कुछ दिन बाद माता प्रतिमा की भी मृत्यु हो गयी भाई और माँ की मृत्यु के बाद मानसिक सदमे के कारण बिजय काफी परेशान रहता था, मंगलवार की दोपहर वह अपने रूम में चला गया और दरवाजा अंदर से बंद कर लिया पिता ने सोचा की वह सो रहा होगा, काफी देर बाद किसी काम से आवाज लगाने लगे तो कोई प्रत्युत्तर नहीं मिलता देख दरवाजा खटखटाते हुये आवाज देने लगे, काफी आवाज लगाने के बाद दरवाजे को तोड़ा गया और शव को उम्मीद में अस्पताल ले जाया गया, अस्पताल से मृत घोषित होने पर परिजन शव ले कर घर चले आये और अंत्येष्टि के लिये चले गए, चार माह में तीन मौत के बाद मुहल्ले का माहौल गमगीन हो गया था पिता धर्मराज अपने दोनों बेटे और पत्नी को चार माह के अंदर कंधा देने का दंश और परिवार के अंतिम चिराग बुझ जाने से अर्थबिछिप्त हो गये थे।

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!